होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोलॉग नाम का किया खुलासा, जानें कब होगी पेश

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को ओर कदम बढ़ा रही है। इसी के चलते होंडा कार्स ने अपनी नई होंडा प्रोलॉग इलेक्ट्रिक कार के नाम की पुष्टि कर दी है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी की पहली मास-मार्केट पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है।

होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोलॉग नाम का किया खुलासा, जानें कब होगी पेश

होंडा ने जानकारी दी है कि नई प्रोलॉग को साल 2024 में उत्तरी अमेरिका में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसी बाजार में प्रोलॉग को सबसे ज्यादा वरीयता के साथ पेश करेगी। होंडा का मानना है कि प्रोलॉग नाम कंपनी के लिए नए इलेक्ट्रिफाइड युग की शुरुआत का संकेत देता है।

होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोलॉग नाम का किया खुलासा, जानें कब होगी पेश

होंडा एक एक कार निर्माता कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति अपने दृष्टिकोण में भले ही सतर्क रही हो, लेकिन वह भी ईवी प्रभुत्व की दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती है। फिलहाल कंपनी ने नई होंडा प्रोलॉग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोलॉग नाम का किया खुलासा, जानें कब होगी पेश

माना जा रहा है कि आने कुछ महीनों में इसके बारे कई जानकारियां सामने आएंगी, हालांकि यह निश्चित है कि कंपनी इस कार को कई बैटरी चालित विकल्पों के साथ पेश करेगी। अमेरिकी होंडा के कार्यकारी उपाध्यक्ष, डेव गार्डनर ने इसके बारे में जानकारी दी है।

होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोलॉग नाम का किया खुलासा, जानें कब होगी पेश

उन्होंने कहा कि "हमारा पहला वॉल्यूम होंडा बीईवी विद्युतीकरण के लिए हमारे संक्रमण को शुरू करेगा और होंडा प्रोलॉग नाम यह दर्शाता है कि यह हमारे शून्य-उत्सर्जन भविष्य में अग्रणी भूमिका निभाएगा। प्रोलॉग हमारे ग्राहकों को एक बैटरी-इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ उत्कृष्ट कार्यक्षमता और पैकेजिंग प्रदान करेगी।"

होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोलॉग नाम का किया खुलासा, जानें कब होगी पेश

आपको बता दें कि इन सब के बाद भी होंडा को कई कठिन पड़ावों से गुजरना पड़ेगा, क्योंकि होंडा को बाजार में टेस्ला, वोक्सवैगन, फोर्ड और यहां तक ​​कि टोयोटा जैसी कंपनियाों से मुकाबला करना होगा। बता दें कि अमेरिका में ईवी बाजार काफी बेहतर है और वहां पर मांग और बिक्री दोनों बढ़ रही है।

होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोलॉग नाम का किया खुलासा, जानें कब होगी पेश

भारतीय बाजार की बात करें तो सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम-2 योजना के तहत सब्सिडी दी है, जिसके चलते अब इलेक्ट्रिक वाहन पहले ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर चीनी वाहन निर्माता भी इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Revealed Prologue Name For Full Electric SUV Could Be Launch In 2024 Details, Read in Hindi
Story first published: Tuesday, June 29, 2021, 16:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X