Honda Recalls Cars: होंडा ने अपनी 77,954 कारों को किया रिकॉल, फ्यूल पंप में खराबी बनी कारण

होंडा कार्स ने आज अपने 77,954 कारों को वापस मंगाने की घोषणा की है, कंपनी इसके तहत कारों के फ्यूल पंप को बदलने वाली है। इन कारों को होंडा के डीलरशिप मुफ्त में ठीक किया जाएगा, यह प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू होने वाली है और फेज अनुसार चलने वाली है। इसके लिए डीलरशिप ग्राहकों को कॉल करने वाली है।

Honda Recalls Cars: होंडा ने अपनी 77,954 कारों को किया रिकॉल, फ्यूल पंप में खराबी बनी कारण

होंडा ने आज बताया कि इन कारों में लगे फ्यूल पंप में लगे इम्पेलर्स खराब हो सकते हैं और समय के साथ इंजन रूक सकता है या फिर शुरू ही नहीं होगा। ऐसे में कल से कंपनी इन्हें बदलने की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। आप इसके लिए अपने निकटतम डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Honda Recalls Cars: होंडा ने अपनी 77,954 कारों को किया रिकॉल, फ्यूल पंप में खराबी बनी कारण

प्रभावित हुई कारों की बात करें तो जनवरी - अगस्त 2019 के बीच बनाये गये 36,086 यूनिट अमेज, जनवरी - सितंबर 2019 के बीच बनाये गये 20,248 यूनिट 4थी जनरेशन सिटी, जनवरी - अगस्त 2019 के बीच बनाये गये 7871 यूनिट डब्ल्यूआर-वी शामिल है।

Honda Recalls Cars: होंडा ने अपनी 77,954 कारों को किया रिकॉल, फ्यूल पंप में खराबी बनी कारण

इसके साथ ही जनवरी - अगस्त 2019 के बीच बनाये गये 6235 यूनिट जैज, जनवरी - सितंबर 2019 के बीच बनाये गये 5170 यूनिट सिविक, जनवरी - अक्टूबर 2019 के बीच बनाये गये 1737 यूनिट बीआर-वी, जनवरी - सिंतबर 2020 के बीच बनाये गये 607 यूनिट सीआरवी शामिल है।

Honda Recalls Cars: होंडा ने अपनी 77,954 कारों को किया रिकॉल, फ्यूल पंप में खराबी बनी कारण

कंपनी का कहना है कि वर्तमान में सुरक्षा नियमों के चलते डीलरशिप पर सिर्फ सीमित स्टाफ मौजूद है, ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि डीलरशिप पर जाने से पहले डीलर से अपोइन्टमेंट ले ले ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो।

Honda Recalls Cars: होंडा ने अपनी 77,954 कारों को किया रिकॉल, फ्यूल पंप में खराबी बनी कारण

अगर आप घर बैठे ही जानना चाहते हैं कि इस रिकॉल से आपकी कार प्रभावित हुई है या नहीं तो आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने कार के 17 अंक के विन को डालकर चेक कर सकते हैं, इससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं।

Honda Recalls Cars: होंडा ने अपनी 77,954 कारों को किया रिकॉल, फ्यूल पंप में खराबी बनी कारण

कंपनी ने इसके अपने वेबसाइट के भीतर नई माइक्रोसाईट तैयार किया है। हालांकि वर्तमान में कई जगह पर लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है, ऐसे में हम अपने पाठकों से कहना चाहते हैं कि इस रिकॉल के बारें में अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर लें।

Honda Recalls Cars: होंडा ने अपनी 77,954 कारों को किया रिकॉल, फ्यूल पंप में खराबी बनी कारण

होंडा कार्स इंडिया अप्रैल 2021 के लिए अपनी कारों पर बेहतरीन कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अन्य ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी की कारों पर इस महीने 38,000 रुपये तक छूट प्रदान की जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Recalls 77,954 Cars Over Fault In Fuel Pumps. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 16, 2021, 19:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X