Honda 21 अक्टूबर को पेश करेगी नई टूरिंग बाइक, जानें क्या होगा नाम

Honda Motorcycle ने हाल ही में एक नई बाइक का टीजर जारी जारी किया है जिसे 21 अक्टूबर को पेश किया जाना है। Honda की यह नई बाइक एक एडवेंचर बाइक होने वाली है, इसे अंतरराष्ट्रिय बाजार के लिए लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसका नाम एनटी1100 हो सकता है। दुनिया भर में एडवेंचर बाइक्स की मांग में तेजी आई है ऐसे में कंपनी इसमें नया मॉडल लाने जा रही है।

Honda 21 अक्टूबर को पेश करेगी नई टूरिंग बाइक, जानें क्या होगा नाम

Honda इस सेगमेंट में अफ्रीका ट्विन जैसी बाइक की बिक्री करती है जो कि दुनिया भर में सफल रही है, ऐसे में कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए नई बाइक लाने जा रही है। इस बाइक में 1,082cc का इंजन लगाया जा सकता है जो कि अफ्रीका ट्विन से ही लिया जाना है, यह इंजन 97 बीएचपी का पॉवर व 103 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

इसके साथ ही इस बाइक में अफ्रीका ट्विन से डीसीटी व डुअल डिस्प्ले के साथ टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है जो कि एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है। साथ ही इस नई एडवेंचर बाइक में एक बड़ा विंडस्क्रीन दिया जा सकता है जों कि एडजस्ट भी किया जा सकता है। इसके साथ ही औग्ज्लारी लाइट, हार्ड केस लगेज का विकल्प, पूरी तरह से एलईडी लाइटिंग, पिलियन बैकरेस्ट आदि दिया जा सकता है।

Honda 21 अक्टूबर को पेश करेगी नई टूरिंग बाइक, जानें क्या होगा नाम

इसके कांसेप्ट मॉडल CB4X को 2019 में पेश किया गया था, इसके बाद 2020 में इसके पेटेंट पर काम शुरू किया गया था। माना जा रहा था कि इसे सीबी1100एक्स के नाम से लाया जा सकता है लेकिन ट्रेडमार्क से पता चला कि इसे एनटी1100 के नाम से लाया जाना है। इससे ही इस बाइक के लॉन्च व नाम की पुष्टि भी हो गयी। नए टीजर में इसके डिजाईन का खुलासा नहीं हो पाया है।

Honda 21 अक्टूबर को पेश करेगी नई टूरिंग बाइक, जानें क्या होगा नाम

हालांकि इसका पूरा लुक सीबी4एक्स से प्रेरित लगता है जिसमें आधे हिस्से में फेयरिंग दिखता है, इसके इंजन के हिस्से को पूरी तरह से एक्सपोज किया गया है। इसे कई बार अन्य देशों में टेस्ट करते देखा गया है, जल्द ही यूरोपियन बाजार के लिए इसका पूरा खुलासा किया जाना है। अब इस बाइक को भारतीय बाजार में लाया जाएगा या नहीं, अभी इसकी प्सुहती नहीं हो पायी है।

Honda 21 अक्टूबर को पेश करेगी नई टूरिंग बाइक, जानें क्या होगा नाम

हाल ही में कंपनी ने एक छोटी एडवेंचर बाइक को भारत में लाया गया है। Honda CB200X को भारत में 1।44 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है, यह कंपनी कि हॉर्नेट 2।0 पर आधारित है। यह कंपनी की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक बन गयी है, इसे आकर्षक लुक व ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया गया है। Honda CB200X की बुकिंग शुरू की जा चुकी है।

Honda 21 अक्टूबर को पेश करेगी नई टूरिंग बाइक, जानें क्या होगा नाम

कंपनी एडवेंचर लाइनअप में वर्तमान में भारतीय बाजार में CB500X की बिक्री करती है, अब CB200X को इसके नीचे रखा जाएगा। हालांकि CB500X से इतर इस बाइक की बिक्री कंपनी बिगविंग डीलरशिप की जगह पर सामान्य रेडविंग डीलरशिप से करने वाली है। जल्द ही CB200X की डिलीवरी शुरू की जा सकती है।

Honda 21 अक्टूबर को पेश करेगी नई टूरिंग बाइक, जानें क्या होगा नाम

Honda CB200X कंपनी के हॉर्नेट 2।0 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें इंजन भी उसी से लिया गया है। यह 184.4 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 17 बीएचपी का पॉवर व 16.1 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है तथा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है। इस बाइक में माइलेज को बेहतर करने के लिए 8 ऑन-बोर्ड सेंसर के साथ फ्यूल इंजेक्शन लगाया गया है।

Honda 21 अक्टूबर को पेश करेगी नई टूरिंग बाइक, जानें क्या होगा नाम

ड्राइवस्पार्क के विचार

Honda इस बाइक को जल्द ही पेश करने जा रही है। दुनिया भर में एडवेंचर टुअरर बाइक्स की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है ऐसे में कंपनी इस मौके को भुनाने के लिए नए मॉडल को लाने जा रही है। अब देखना होगा कि इस बाइक में क्या फीचर्स दिए जायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda motorcycle to reveal nt1100 adventure bike on 21 october details
Story first published: Friday, October 15, 2021, 14:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X