कोरोना महामारी से लड़ने में Honda India आई सामने, दी 6.5 करोड़ रुपये की सहायता राशि

जापानी वाहन निर्माता होंडा अब उस लिस्ट में जुड़ चुका है जिसमें कई कंपनियां अब तक भारत सरकार की मदद कर चुकी हैं। कोरोना महामारी के इस मुश्किल वक्त में वाहन कंपनियां भी सरकार के साथ मजबूती से खड़ी हो रही हैं। होंडा ग्रुप (Honda Group) के परोपकारी विभाग होंडा फाउंडेशन (Honda Foundations) ने भारत सरकार को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 6.5 करोड़ रुपए की मदद दी है। कंपनी ने यह सहायता राशि राहत एवं बचाव कार्य और मेडिकल असिस्टेंस के लिए दी है।

कोरोना महामारी से लड़ने में Honda India आई सामने, दी 6.5 करोड़ रुपये की सहायता राशि

होंडा इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन Atsushi Ogata ने कहा है कि कोरोना महामारी की ये दूसरी लहर ने सभी पर असर डाला है। मदद की इस घड़ी में हर व्यक्ति और कंपनी को आगे आने चाहिए और अपने लोगों की सेवा करनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार और कंपनियों द्वारा दिए गए मदद से उन परिवारों का कुछ भला हो पाए जिनपर इस महामारी का असर हुआ है।

कोरोना महामारी से लड़ने में Honda India आई सामने, दी 6.5 करोड़ रुपये की सहायता राशि

उन्होंने कहा कि ये समय एक दूसरे के साथ खड़े होने का है। हमें इसी विश्वास से आगे बढ़ना होगा कि हम इस महामारी को आने वाले समय में हरा देंगे। आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स और होंडा कार्स होंडा ग्रुप का एक भाग है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह हरियाणा, राजस्थान, यूपी और गुजरात में कोविड-19 सपोर्ट देगी। वहीं आइसोलेशन सेंटर और ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट को भी सेटअप करेगी।

कोरोना महामारी से लड़ने में Honda India आई सामने, दी 6.5 करोड़ रुपये की सहायता राशि

होंडा ने अपने बयान में कहा कि हम मानेसर में 100 बेड वाला फेसिलिटी सेटअप करेंगे और ये सबकुछ हम एक हफ्ते में करेंगे। इसके अलावा राजस्थान के टपूकड़ा में भी एक फेसिलिटी बनाई जाएगी जहां होंडा का व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है।

कोरोना महामारी से लड़ने में Honda India आई सामने, दी 6.5 करोड़ रुपये की सहायता राशि

वहीं कंपनी देश के अलग-अलग लोकेशन पर ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट बना रही है। इसमें कर्नाटक के कोलार में, यूपी के गौतम बुद्ध नगर में, राजस्थान के अलवर में और हरियाणा के मानेसर में ऑक्सीजन प्लांट सेटअप किया जा रहा है। वहीं कंपनी इस दौरान पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी सप्लाई करेगी। होंडा ग्रुप फ्रंटलाइन वर्कर्स की भी मदद कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda India Foundation pledges Rs 6.5 crore to fight coronavirus. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 11, 2021, 10:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X