होंडा इंडिया फाउंडेशन ने राजस्थान और हरियाणा में खोला कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर

होंडा इंडिया फाउंडेशन ने कोरोना मरीजों के लिए हरियाणा और राजस्थान में कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की है। कंपनी हरियाणा के नौरंगपुर और राजस्थान के टपूकड़ा के ग्रामीण इलाकों में मरीजों को मेडिकल सपोर्ट दे रही है। नौरंगपुर और टपूकड़ा में कोरोना मरीजों के लिए क्रमशः 100 और 50 बेड का कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।

होंडा इंडिया फाउंडेशन ने राजस्थान और हरियाणा में खोला कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर

होंडा इंडिया फाउंडेशन ने हरियाणा के मानेसर जिला के नौरंगपुर ग्राम में अपने वेयरहाउस में पूरी तरह से संचालित कोविड-19 केयर आइसोलेशन सेंटर खोला है। वहीं, दूसरा आइसोलेशन सेंटर राजस्थान के अलवर जिला के टपूकड़ा ग्राम में सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में खोला है। उद्घाटन में राज्यों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और होंडा के प्रतिनिधि मौजूद थे।

होंडा इंडिया फाउंडेशन ने राजस्थान और हरियाणा में खोला कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर

होंडा इंडिया समूह भारत में अपनी परोपकारी शाखा, होंडा इंडिया फाउंडेशन के जरिए कोरोना से लड़ने के लिए राहत एवं बचाव अभियान चला रही है। कंपनी की परोपकारी (सीएसआर) शाखा ने 5 राज्यों में COVID-19 सहायता और राहत उपायों में योगदान करने के उद्देश्य से 6.5 करोड़ रुपये की राशि दान की है। इन राज्यों में हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, यूपी और गुजरात शामिल हैं।

होंडा इंडिया फाउंडेशन ने राजस्थान और हरियाणा में खोला कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर

होंडा मानेसर (हरियाणा), अलवर (राजस्थान), कोलार (कर्नाटक) और गौतमबुद्ध नगर (यूपी) में भी ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित कर रही है। इसके साथ ही फाउंडेशन की मदद से फ्रंटलाइन वर्कर्स को पीपीई किट, मास्क बांट कर सुरक्षित कर रही है। कंपनी इन इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि जैसे चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करा रही है।

होंडा इंडिया फाउंडेशन ने राजस्थान और हरियाणा में खोला कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर

होंडा कारों पर दे रही है भारी छूट

होंडा कार्स इंडिया ने जून 2021 में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इस महीने कार खरीदने वाले ग्राहक होंडा के डिस्काउंट ऑफर पर भारी बचत कर सकते हैं। कंपनी अपनी कारों पर 33,500 रुपये के ऑफर्स दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सेसरीज, एक्सटेंडेड वारंटी, कार एक्सचेंज व लॉयलटी बेनिफिट शामिल है। यह ऑफर्स 30 जून 2021 तक वैध है।

होंडा इंडिया फाउंडेशन ने राजस्थान और हरियाणा में खोला कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर

होंडा की बिक्री मई में गिरी

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण होंडा की सेल्स बुरी तरह प्रभावित हुई है। होंडा ने मई 2021 में 2,032 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। यह आंकड़ा अप्रैल 2021 में हुई 9,072 यूनिट की बिक्री के मुकाबले 77 प्रतिशत कम है। इसी दौरान कंपनी ने मई 2021 में 385 यूनिट का एक्सपोर्ट भी किया है। वहीं, पिछले साल मई में कंपनी ने सिर्फ 385 यूनिट की ही बिक्री की थी।

होंडा इंडिया फाउंडेशन ने राजस्थान और हरियाणा में खोला कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर

कोरोना महामारी से बचाव के लिए कंपनी ने पिछले महीने 7 मई से 18 मई तक 12 दिनों के लिए अपने दोनों प्लांट को बंद रखा था। फिलहाल, लॉकडाउन के कंपनी ऑनलाइन माध्यम से ग्राहकों तक पहुंच बना रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda India foundation opens Covid-19 isolation centres in Rajasthan and Haryana. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 7, 2021, 16:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X