Honda Develops Mask For Car Cabin: होंडा ने कोरोना को रोकने के लिए बनाया नया एयर फिल्टर

पिछले काफी समय से पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी के लड़ रही है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री भी पीछे नहीं रही है। ताजा जानकारी के अनुसार जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स ने अपनी कारों के लिए के आधुनिक एयर फिल्टर को तैयार किया है।

Honda Develops Mask For Car Cabin: होंडा ने कोरोना को रोकने के लिए बनाया नया एयर फिल्टर

होंडा के द्वारा तैयार किया गया यह एयर फिल्टर कार के केबिन में कोविड-19 के वायरस का मुकाबला करता है। होंडा जापान ने इस मास्क का नाम कुरुमाकु रखा है, जो कि केबिन एयर फिल्टर के लिए एक नया एंटीवायरल मास्क है।

Honda Develops Mask For Car Cabin: होंडा ने कोरोना को रोकने के लिए बनाया नया एयर फिल्टर

जानकारी के अनुसार यह केबिन रेगुलर एयर फिल्टर के टॉप पर इंस्टॉल किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य वायरस के प्रभाव को रोकना है। जहां कई देशों में कोरोनो वायरस के नए अवतार से तनाव बना हुआ है, वहीं होंडा का यह नया इनोवेशन इसमें मदद कर सकता है।

Honda Develops Mask For Car Cabin: होंडा ने कोरोना को रोकने के लिए बनाया नया एयर फिल्टर

जापानी कंपनी ने कहा कि उनका नया उत्पाद वायरस की बूंदों को इसकी विशेष रूप से डिजाइन की गई सतह पर पकड़ सकता है। इसके साथ इस वायरस के आकार को कम कर सकता है और उन सभी को डैमेज कर सकता है।

Honda Develops Mask For Car Cabin: होंडा ने कोरोना को रोकने के लिए बनाया नया एयर फिल्टर

जानकारी के अनुसार इस एयर फिल्टर में जिंक फॉस्फेट के रासायनिक कनवर्जन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जिसका इस्तेमाल कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को जंग से बचाने के लिए करती हैं।

Honda Develops Mask For Car Cabin: होंडा ने कोरोना को रोकने के लिए बनाया नया एयर फिल्टर

बता दें कि इसी तरह के एक एयर फिल्टर सीएन95 को कुछ अन्य कार निर्माताओं जैसे गीली द्वारा इस्तेमाल किया गया था, जो 0.3 माइक्रोन से बड़े वायरस और अन्य सूक्ष्ण कणों को कार के केबिन में प्रवेश करने से रोकता है।

Honda Develops Mask For Car Cabin: होंडा ने कोरोना को रोकने के लिए बनाया नया एयर फिल्टर

हालांकि कुरुमाकु तकनीक केबिन के अंदर मौजूदा वायरस से छुटकारा पाने के लिए काम करती है, जिसमें वे वायरस भी शामिल हैं, जो वाहन से बाहर निकलते समय या किसी सार्वजनिक स्थान पर वाहन से बाहर निकलते हैं।

Honda Develops Mask For Car Cabin: होंडा ने कोरोना को रोकने के लिए बनाया नया एयर फिल्टर

बता दें कि होंडा जापान ने इस बात का भी दावा किया है कि कंपनी का यह नया एयर फिल्टर एयर रीसर्क्यूलेशन सिस्टम को ऑन करते ही 15 मिनट के भीतर 99.8 प्रतिशत वायरस के कणों को केबिन से पूरी तरह खत्म कर सकता है।

Honda Develops Mask For Car Cabin: होंडा ने कोरोना को रोकने के लिए बनाया नया एयर फिल्टर

वहीं दूसरी ओर यह एयर फिल्टर सतहों पर जमा वायरस को 24 घंटों के भीतर खत्म कर सकता है। कुरुमाकु एक कन्जूमेबल एक्सेसरी है, जो कि एक साल या हर 15,000 किलोमीटर या करीब 9,320 मील के लिए उपयोग होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Develops Car Cabin Mask To Prevent Spread Of Covid-19 Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 7, 2021, 16:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X