Honda SUV RS कॉन्सेप्ट का ग्लोबल स्तर पर हुआ खुलासा, Hyundai Creta व Kia Seltos को देगी टक्कर

जापानी कार निर्माता कंपनी Honda Cars ने GIIAS ऑटो शो में अपनी नई मिड-साइज़ SUV Honda SUV RS से पर्दा हटा लिया है। Honda Cars की इस नई SUV को हाल ही में पेश किए गए Honda BR-V के नीचे उतारा जाएगा और वैश्विक स्तर पर यह SUV मिड-साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी अन्य कारों से मुकाबला करेगी।

Honda SUV RS कॉन्सेप्ट का ग्लोबल स्तर पर हुआ खुलासा, Hyundai Creta व Kia Seltos को देगी टक्कर

कंपनी ने इस कार को बहुत ही आकर्षक डिजाइन दिया है, जिससे देखने में यह SUV बहुत सी स्पोर्टी लगती है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें सामने की ओर Honda Cars ने बाहरी स्टाइल के लिए एक बेहतर दृष्टिकोण अपनाया है, जो इसे एक सबसे अगल लुक प्रदान करता है।

Honda SUV RS कॉन्सेप्ट का ग्लोबल स्तर पर हुआ खुलासा, Hyundai Creta व Kia Seltos को देगी टक्कर

अगले हिस्से में इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स के साथ फ्रंट ग्रिल लगाया गया है, जिसमें स्टड-टाइप पैटर्न है जो बंपर तक फैला हुआ है। बंपर के निचले हिस्से में सिल्वर स्किड प्लेट्स और वर्टिकल कट-आउट हैं, जो ज्यादातर प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल में फॉग लैंप्स के लिए होते हैं।

Honda SUV RS कॉन्सेप्ट का ग्लोबल स्तर पर हुआ खुलासा, Hyundai Creta व Kia Seltos को देगी टक्कर

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर व्हील आर्च के चारों ओर और दरवाजों के निचले आधे हिस्से पर चंकी प्लास्टिक क्लैडिंग लगाई गई है। घटती हुई रूफलाइन किंक्ड विंडो लाइन के साथ मिल जाती है, जो नई Honda SUV RS को एक स्टाइलिश लुक देती है।

Honda SUV RS कॉन्सेप्ट का ग्लोबल स्तर पर हुआ खुलासा, Hyundai Creta व Kia Seltos को देगी टक्कर

इसके अलावा इस कार में डुअल-टोन पेंट स्कीम, सिल्वर रूफ रेल्स के साथ-साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इस कार के ओवरऑल लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इसमें लगाया गया स्पोर्टी दिखने वाले स्प्लिट एलईडी टेल लैंप सेटअप भी आपका ध्यान खींचता है।

Honda SUV RS कॉन्सेप्ट का ग्लोबल स्तर पर हुआ खुलासा, Hyundai Creta व Kia Seltos को देगी टक्कर

इन्हें आगे एक पतली हल्की पट्टी से जोड़ा गया है, जो Honda SUV RS के पिछले हिस्से को चौड़ा बनाता है। आपको बता दें कि Honda Cars ने फिलहाल इस कॉन्सेप्ट एसयूवी के इंटीरियर और इंजन स्पेसिफिकेशंस के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Honda SUV RS कॉन्सेप्ट का ग्लोबल स्तर पर हुआ खुलासा, Hyundai Creta व Kia Seltos को देगी टक्कर

माना जा रहा है कि इसके इंजन और इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी आगे आने वाले हफ्तों में सामने आ सकती है। इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है कि Honda Cars India इस SUV को भारतीय बाजार में लेकर आएगी या नहीं। हालांकि Honda Cars ने पुष्टि की है कि वह भारत-विशिष्ट मॉडल के साथ SUV सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है।

Honda SUV RS कॉन्सेप्ट का ग्लोबल स्तर पर हुआ खुलासा, Hyundai Creta व Kia Seltos को देगी टक्कर

बता दें कि Honda Car अपनी नई-जनरेशन Honda Civic को भी फिलीपींस की बाजार के उतारने वाली है। कंपनी ने इस सेडान की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार Honda Car Philippines (HCP) नई-जनरेशन Honda Civic को आगामी 23 नवंबर को बाजार में लॉन्च करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda cars unveiled new suv rs concept for global market details
Story first published: Thursday, November 11, 2021, 18:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X