होंडा ने नए ‘एलिवेट’ नाम को भारत में कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई 7-सीटर एसयूवी

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने नई-जनरेशन होंडा सिटी के बाद से भारतीय बाजार में कोई नया उत्पाद पेश नहीं किया है। लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार होंडा मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए एक नए नाम 'एलिवेट' को ट्रेडमार्क कराया है और कंपनी इस नई कार पर जल्द ही काम शुरू कर सकती है।

होंडा ने नए ‘एलिवेट’ नाम को भारत में कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई 7-सीटर एसयूवी

माना जा रहा है कि होंडा एलिवेट नाम को अपनी नई 7-सीटर एसयूवी के लिए इस्तेमाल कर सकती है। गौरतलब है कि होंडा ने अपनी एक 7-सीटर एसयूवी को इंडोनेशिया में होंडा एन7एक्स के नाम से पेश किया था। यह भी माना जा रहा है कि इसे इंडोनेशियाई बाजार में नेक्स्ट-जनरेशन होंडा बीआर-वी के तौर पर पेश किया जाएगा।

होंडा ने नए ‘एलिवेट’ नाम को भारत में कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई 7-सीटर एसयूवी

होंडा कार्स इंडिया इस एसयूवी को भारतीय बाजार में बंद हो चुकी होंडा बीआर-वी क्रॉसओवर की जगह लेकर आ सकती है। आपको बता दें कि होंडा की इस नई एसयूवी की कुछ पेटेंट तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिससे पता चलता है कि यह 7-सीटर एसयूवी बिल्कुल होंडा एल7एक्स कॉन्सेप्ट की तरह ही होगी।

होंडा ने नए ‘एलिवेट’ नाम को भारत में कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई 7-सीटर एसयूवी

माना जा रहा है कि होंडा अपनी इस नई एसयूवी के प्रोडक्शन वैरिएंट का खुलासा अगस्त 2021 में कर सकती है। वहीं संभावनाएं यह भी जताई जा रही हैं कि कंपनी इस एसयूवी को साल 2021 में भारतीय बाजार में नहीं उतारेगी, बल्कि साल 2022 में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है।

होंडा ने नए ‘एलिवेट’ नाम को भारत में कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई 7-सीटर एसयूवी

कुछ समय पहले सामने आई इसकी पेटेंट तस्वीरों से इस बात की जानकारी मिली थी कि होंडा एलिवेट या होंडा एन7एक्स के प्रोडक्शन वर्जन में कंपनी का लेन वॉच सिस्टम इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि कंपनी की नई-जनरेशन होंडा सिटी सेडान में भी इस्तेमाल किया जाता है।

होंडा ने नए ‘एलिवेट’ नाम को भारत में कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई 7-सीटर एसयूवी

इंडोनेशियाई बाजार में होंडा एलिवेट की बात करें तो वहां पर यह कार टोयोटा अवान्जा, डाईहात्सु जेनिया, मित्सुबिशी एक्सपेंडर जैसी कारों से मुकाबला करेगी। जानकारी के अनुसार इस 7-सीटर एसयूवी को कंपनी की होंडा सिटी सेडान के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया जाएगा और इसी के मैकेनिक्स इस्तेमाल किए जाएंगे।

होंडा ने नए ‘एलिवेट’ नाम को भारत में कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई 7-सीटर एसयूवी

होंडा एन7एक्स आधारित होंडा एलिवेट 7-सीटर एसयूवी के इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जोकि होंडा सिटी सेडान में देखने को मिलता है। यह इंजन 121 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

होंडा ने नए ‘एलिवेट’ नाम को भारत में कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई 7-सीटर एसयूवी

इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट के मुकाबले की बात करें तो यहां पर इस कार की टक्कर हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों ने होने वाली है। बता दें कि कंपनी इस साल सिटी सेडान का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Cars Trademark New Name Elevate For India Could Be 7-Seater SUV Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 21, 2021, 12:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X