Honda Cars Sales Jan 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में बेचीं 11,319 कारें, बिक्री में 113.60% की बढ़त

साल 2021 के पहले माह के अंत के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में होंडा कार्स इंडिया ने भी अपने आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो होंडा कार्स ने घरेलू बाजार में बीते माह 11,319 यूनिट कारों की बिक्री की है।

Honda Cars Sales Jan 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में बेचीं 11,319 कारें, बिक्री में 113.60% की बढ़त

बीते माह कंपनी की घरेलू बिक्री में 113.60 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी हुई है। आपको बता दें कि साल 2020 की जनवरी में होंडा कार्स इंडिया ने कुल 5,299 यूनिट कारों की बिक्री घरेलू बाजार में की थी। कंपनी मौजूदा समय में भारत में हैचबैक से लेकर एसयूवी, सेडान तक बेच रही है।

Honda Cars Sales Jan 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में बेचीं 11,319 कारें, बिक्री में 113.60% की बढ़त

मौजूदा समय में होंडा कार्स इंडिया के पोर्टफोलियो में पांचवीं-जनरेशन की होंडा सिटी सेडान, चौथी-जनरेशन की होंडा सिटी सेडान, होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान, होंडा जैज प्रीमियम हैचबैक और होंडा डब्ल्यूआर-वी एसयूवी कारें शामिल हैं।

Honda Cars Sales Jan 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में बेचीं 11,319 कारें, बिक्री में 113.60% की बढ़त

वहीं होंडा कार्स इंडिया के निर्यात की बात करें तो कंपनी ने जनवरी 2021 में 1,233 यूनिट कारों को निर्यात किया है। बीते में कंपनी के निर्यात में 577.47 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि बीते साल इसी माह में कंपनी ने कुल 182 यूनिट कारों को निर्यात किया था।

Honda Cars Sales Jan 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में बेचीं 11,319 कारें, बिक्री में 113.60% की बढ़त

होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स, राजेश गोयल ने कहा कि "होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की बिक्री पहले से काफी मजबूत हुई है और साल 2021 के पहले महीने में ही बिक्री बहुत सकारात्मक रही है।"

Honda Cars Sales Jan 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में बेचीं 11,319 कारें, बिक्री में 113.60% की बढ़त

उन्होंने कहा कि "हमारी लोकप्रिय सेडान अमेज और सिटी की मजबूत मांग वास्तव में पिछले महीने आपूर्ति को पार कर गई और हम कुछ चुनौतियों को छोड़कर स्थायी मार्केट रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं। हमने हाल ही में नए लेफ्ट-हैंड ड्राइव बाजारों में होंडा सिटी का निर्यात शुरू किया है।"

Honda Cars Sales Jan 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में बेचीं 11,319 कारें, बिक्री में 113.60% की बढ़त

आपको बता दें कि होंडा कार्स इंडिया ने जनवरी 2021 में ही गुजरात के पिपावाव बंदरगाह और चेन्नई के एन्नोर बंदरगाह से अपनी पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी के लेफ्ट हैंड ड्राइव यूनिट्स को मध्य-पूर्व के देशों के लिए निर्यात किया है।

Honda Cars Sales Jan 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में बेचीं 11,319 कारें, बिक्री में 113.60% की बढ़त

इसके अलाला होंडा कार्स इंडिया ने हाल ही में अपे पोर्टफोलियो में मौजूद कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमत में 5,000 रुपये बढ़ाए हैं, वहीं पांचवी-जनरेशन होंडा सिटी की कीमत में 10,000 से 20,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

Honda Cars Sales Jan 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में बेचीं 11,319 कारें, बिक्री में 113.60% की बढ़त

हालांकि होंडा कार्स ने अपनी चौथी-जनरेशन होंडा सिटी और अपनी कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज के वीएक्स सीवीटी डीजल और वीएक्स सीवीटी एक्सक्लूसिव डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है और इनकी कीमत पहले जैसी ही रखी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Cars Sales January 11319 Units Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X