कोरोना के चलते Honda Car ने प्लांट बंद करने का किया फैसला, उत्पादन होगा प्रभावित

होंडा कार्स ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए 12 दिनों के लिए अपने प्लांट को बंद रखने की घोषणा कर दी है। कंपनी 7 मई से 18 मई तक अपने राजस्थान प्लांट को बंद रखेगी। बंद के दौरान कंपनी के प्लांट में वार्षिक मेंटेनेंस प्रोग्राम चलाया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि प्लांट को 19 मई को खोला जाएगा।

कोरोना के चलते Honda Car ने प्लांट बंद करने का किया फैसला, उत्पादन होगा प्रभावित

आपको बता दें कि राजस्थान के टपूकड़ा में होंडा कार्स इंडिया का मुख्य निर्माण प्लांट है। इस प्लांट की क्षमता प्रतिवर्ष 1.8 लाख कार बनाने की है। कंपनी ने अपने जोनल और कॉर्पोरेट ऑफिस के सभी कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया है। केवल आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को प्लांट में आने की इजाजत दी गई है।

कोरोना के चलते Honda Car ने प्लांट बंद करने का किया फैसला, उत्पादन होगा प्रभावित

होंडा के अलावा महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एमजी, होंडा मोटरसाइकिल, बजाज और सुजुकी मोटरसाइकिल ने भी अपने प्लांट में उत्पादन को अस्थायी तौर पर बंद किया है। होंडा कार्स इंडिया ने भारतीय बाजार में कुल 9,072 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की है।

कोरोना के चलते Honda Car ने प्लांट बंद करने का किया फैसला, उत्पादन होगा प्रभावित

होंडा कार की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

होंडा कार्स इंडिया की अप्रैल 2021 की बिक्री की तुलना मार्च 2021 की बिक्री से करें तो अप्रैल माह में कंपनी की बिक्री में 27.72 प्रतिशत की बढ़त आई है। मार्च 2021 में कंपनी ने अप्रैल के मुकाबले 1,969 वाहनों की कम बिक्री की थी और कुल 7,103 यूनिट कारों को बेचा था।

कोरोना के चलते Honda Car ने प्लांट बंद करने का किया फैसला, उत्पादन होगा प्रभावित

होंडा कार्स के निर्यात की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने देश में स्थित अपनी फैसिलिटी से 970 यूनिट्स कारों का निर्यात किया है। लॉकडाउन और प्रतिबंधों पर हो रहे विस्तार के चलते मई 2021 में कारों की बिक्री प्रभावित होने की संभावना है।

कोरोना के चलते Honda Car ने प्लांट बंद करने का किया फैसला, उत्पादन होगा प्रभावित

न्यू जनरेशन होंडा सिविक हुई पेश

बता दें कि हाल ही में होंडा ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई-जनरेशन 2022 होंडा सिविक सेडान को पेश किया है। जानकारी के अनुसार न्यू-जनरेशन होंडा सिविक को इस साल के अंत में अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह भारत में कब लॉन्च होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। जापान और अमेरिका के बाद नई-जनरेशन होंडा सिविक को कंपनी चीन के बाजार में उतारेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda cars India to shut down its plants for 12 days amid corona pandemic. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 6, 2021, 17:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X