Honda Cars ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 6,765 यूनिट्स कारें, सेमी-कंडक्टर्स की कमी से हुई बिक्री कम

Honda Cars India ने सितंबर 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते माह कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 6,765 यूनिट्स कारों की बिक्री की है। इसके अलावा जापानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Honda Cars ने भारत के तटों से बीते माह कुल 2,964 यूनिट्स को निर्यात किया है।

Honda Cars ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 6,765 यूनिट्स कारें, सेमी-कंडक्टर्स की कमी से हुई बिक्री कम

कार निर्माता कंपनी ने इस बात का खुलासा किया कि सेमी-कंडक्टर्स की मौजूदा कमी के कारण उसे आपूर्ति की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे इसकी उत्पादन मात्रा प्रभावित हुई है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर माह में Honda Cars India ने घरेलू बाजार में 10,199 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Honda Cars ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 6,765 यूनिट्स कारें, सेमी-कंडक्टर्स की कमी से हुई बिक्री कम

हालांकि सितंबर 2020 में कंपनी का एक्सपोर्ट सिर्फ 170 यूनिट का रहा था। वहीं मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो कंपनी ने अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में 11,177 यूनिट्स की बिक्री की थी और अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 2,262 यूनिट्स कारों को विदेशी बाजारों में निर्यात किया था।

Honda Cars ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 6,765 यूनिट्स कारें, सेमी-कंडक्टर्स की कमी से हुई बिक्री कम

कंपनी की सितंबर 2021 की बिक्री के बारे में जानकारी देते हुए Honda Cars India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग एंड सेल्स, Rajesh Goel ने कहा कि "मांग के लिहाज से बाजार में खरीदारी की धारणा में सुधार के साथ अच्छी गति आई है।"

Honda Cars ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 6,765 यूनिट्स कारें, सेमी-कंडक्टर्स की कमी से हुई बिक्री कम

आगे उन्होंने कहा कि "हालांकि, व्यापक चिप की कमी सहित आपूर्ति श्रृंखला की बाधाएं अभी उद्योग के लिए एक बड़ी चुनौती रही हैं, जिसने पिछले महीने के दौरान हमारे उत्पादन की मात्रा और प्रेषण को प्रभावित किया। हम आने वाले महीनों में इस कमी को दूर करने के अपने सर्वोत्तम प्रयासों के माध्यम से अपने उत्पादन को संरेखित करना जारी रखेंगे।"

Honda Cars ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 6,765 यूनिट्स कारें, सेमी-कंडक्टर्स की कमी से हुई बिक्री कम

Rajesh Goel ने कहा कि "इस सप्ताह शुभ नवरात्र की शुरुआत के साथ, त्योहारों के मौसम में हमारे ताज़ा लाइन-अप की मांग में और वृद्धि होगी और हम सकारात्मक हैं कि यह हमारे लिए फलदायी होगा।" बता दें कि हाल ही में Honda Cars ने अपनी कारों में नए OS के इस्तेमाल की जानकारी दी थी।

Honda Cars ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 6,765 यूनिट्स कारें, सेमी-कंडक्टर्स की कमी से हुई बिक्री कम

कंपनी ने कहा था कि वह साल 2022 से अपने सभी वाहनों में Google के एंड्रॉइड ऑटोमोटिव OS का इस्तेमाल शुरू कर देगी। Honda ने बताया कि वह अगले साल से Google ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ वाहनों को रोल आउट करना शुरू कर देगी।

Honda Cars ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 6,765 यूनिट्स कारें, सेमी-कंडक्टर्स की कमी से हुई बिक्री कम

इस Google ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग सिस्टम में Google का वॉयस-एक्टिवेटेड असिस्टेंट, Google Maps और अन्य ऑटोमोटिव-स्वीकृत एंड्रॉइड ऐप डिफॉल्ट एप्लीकेशन के रूप में शामिल होंगे। होंडा ने एक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी अपने वाहनों में Google सेवाओं को बेहतर ढंग से इंटीग्रेट करने के लिए Google का सहयोग करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda cars india september sales 6765 units in domestic market details
Story first published: Wednesday, October 6, 2021, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X