Honda Cars Price Hiked: होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें

साल 2021 का पहला महीना बीच चुका है और भारतीय बाजार में मौजूद कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। इस लिस्ट में सिर्फ चार-पहिया निर्माता ही नहीं, बल्कि दो-पहिया वाहन निर्माता भी शामिल हैं।

Honda Cars Price Hiked: होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें

इसी क्रम में अब जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स ने भी अपने भारतीय पोर्टफोलियो की कीमत को बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि होंडा कार्स इंडिया के भारतीय पोर्टफोलियो में होंडा अमेज, होंडा जैज, होंडा डब्ल्यूआर-वी, पांचवी-जेन होंडा सिटी और चौथी-जेन होंडा सिटी शामिल है।

Honda Cars Price Hiked: होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें

देखा जाए तो होंडा कार्स इंडिया ने अपनी चौथी-जेनरेशन होंडा सिटी को छोड़कर अन्य सभी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। इन कारों में होंडा जैज, होंडा अमेज, होंडा डब्ल्यूआर-वी और पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी शामिल है।

Honda Cars Price Hiked: होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें

यहां तक कंपनी ने हाल ही लॉन्च किए गए होंडा अमेज और होंडा डब्ल्यूआर-वी के स्पेशन और एक्सक्लूसिव एडिशन को भी नहीं छोड़ा है और इनकी कीमत में भी इजाफा किया गया है। कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट के बढ़ने के चलते यह बढ़ोत्तरी की गई है।

Honda Cars Price Hiked: होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें

होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज की बात करें तो कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट में 5,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। हालांकि इसके वीएक्स सीवीटी डीजल और वीएक्स सीवीटी एक्सक्लूसिव डीजल की कीमत में कोई बदलाल नहीं किया गया है।

Honda Cars Price Hiked: होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें

जहां कंपनी होंडा अमेज के पेट्रोल वैरिएंट्स को 6.17 लाख से 8.79 लाख रुपये तक की कीमत पर बेच रही थी, वहीं अब इन्हें 6.22-8.84 लाख रुपये तक बेचा जाएगा। वहीं डीजल वैरिएंट्स को अब 7.68 से 9.99 लाख रुपये तक बेचा जाएगा।

Honda Cars Price Hiked: होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें

कंपनी की प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज की बात करें तो कंपनी इसके भी सभी वैरिएंट्स की कीमत में 5,000 रुपये का इजाफा किया है। जहां इस कार को 7.50-9.74 लाख रुपये तक की कीमत पर बेचा जा रहा था, वहीं अब इस कार को 7.55 से 9.79 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा।

Honda Cars Price Hiked: होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें

होंडा डब्ल्यूआर-वी की बात करें तो कंपनी ने इसके पेट्रोल और डीजल वैरिएंट्स की कीमत मे 5,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। जहां इसके पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत अब 8.55 से 9.75 लाख रुपये तक हो गई है, वहीं डीजल वैरिएंट्स की कीमत 9.85 से 11.05 लाख रुपये हो गई है।

Honda Cars Price Hiked: होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें

होंडा की मिड-साइज सेडान पांचवी-जेन सिटी की बात करें तो कंपनी ने इसके कीमत में 10 से 20 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की है। जहां जेडएक्स एमटी व जेडएक्स सीवीटी पेट्रोल और जेडएक्स एमटी डीजल की कीमत 20 हजार बढ़ी है, वहीं अन्य सभी पेट्रोल और डीजल वैरिएंट्स की कीमत 10 हजार रुपये बढ़ी है।

Honda Cars Price Hiked: होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें

जहां इसके पेट्रोल वैरिएंट्स को 10.89 से 14.44 लाख रुपये तक बेचा जा रहा था, वहीं अब इसे 10.99 से 14.64 लाख रुपये तक बेचा जाएगा। वहीं डीजल वैरिएंट्स को 12.39 से 14.64 लाख रुपये तक बेचा जा रहा था, वहीं अब इन्हें 12.49 से 14.84 लाख रुपये तक की कीमत पर बेचा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Cars India Price Hiked New Price Amaze Jazz City Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 1, 2021, 11:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X