Honda भारतीय बाजार में उतारेगी नई मिड-साइज SUV, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर

जापानी कार निर्माता Honda Cars ने भारतीय बाजार में मौजुद अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Honda Amaze का फेसलिफ्ट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार के लिए एक नई मिड-साइज एसयूवी को उतारने की योजना बना रही है।

Honda भारतीय बाजार में उतारेगी नई मिड-साइज SUV, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर

होंडा बाजार में नई मिड-साइज SUV इसलिए उतारने की योजना बना रही है, क्योंकि बहुत से भारतीय ग्राहक अब इस सेगमेंट की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार Honda Cars की नई मिड-साइज SUV को आंतरिक रूप से 31एक्सए (31XA) कोडनेम दिया गया है।

Honda भारतीय बाजार में उतारेगी नई मिड-साइज SUV, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर

माना जा रहा है कि यह नई SUV कंपनी की मौजूदा मिड-साइज सेडान Honda City के प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी। इस बारे में होंडा कार्स इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, राजेश गोयल ने कहा कि यह इंडिया स्पेसिफिक मॉडल होने वाला है।

Honda भारतीय बाजार में उतारेगी नई मिड-साइज SUV, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर

ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस SUV को पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और फिर इसे विदेशी बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा क्योंकि एक नई एसयूवी को विकसित करने के लिए बहुत अधिक निवेश और समय की आवश्यकता होती है।

Honda भारतीय बाजार में उतारेगी नई मिड-साइज SUV, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर

होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, गाकू नकानिशी ने कहा कि "पिछली बार मैंने कहा था कि हम जांच कर रहे थे और तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब मैं पुष्टि कर सकता हूं कि Honda भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से विकसित एक नए SUV उत्पाद का विकास कर रही है क्योंकि ग्राहक SUV पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"

Honda भारतीय बाजार में उतारेगी नई मिड-साइज SUV, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही Honda Cars India ने 'Elevate' नाम के लिए एक ट्रेडमार्क भी दायर किया था। हो सकता है कि कंपनी इस नाम का इस्तेमाल अपनी आगामी SUV के लिए करे। इसे 5-सीटर के साथ-साथ 7-सीटर SUV के रूप में पेश किया जा सकता है।

Honda भारतीय बाजार में उतारेगी नई मिड-साइज SUV, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर

हालांकि कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। Honda 31XA का भारतीय बाजार में मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Renault Duster, Skoda Kushaq और अपकमिंग Volkswagen Taigun से होगा। इसकी कीमत के कारण यह MG Hector, Tata Harrier और Mahindra XUV 700 को भी टक्कर देगी।

Honda भारतीय बाजार में उतारेगी नई मिड-साइज SUV, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर

इसके इंजन की बात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया कि इस नई SUV को Honda City के ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, ऐसे में इसमें City का ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल हो सकता है। यह इंजन 121 बीएचपी पावर और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

Honda भारतीय बाजार में उतारेगी नई मिड-साइज SUV, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर

इसके साथ ही इस SUV में 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प दिया जा सकता है। Honda City का यह डीजल इंजन 100 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। हालांकि माना जा रहा है कि इन दोनों इंजन को कंपनी रीट्यून कर सकती है और हाइब्रिड सिस्टम का भी विकल्प मिल सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda cars india confirms to launch new mid size suv will rival creta details
Story first published: Thursday, August 19, 2021, 10:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X