Honda City Left Hand Drive Export: भारत में बनी होंडा सिटी लैफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन होगी निर्यात, जानें

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने आज इस बात की घोषणा की है कि वह अपनी हाल ही में लॉन्च हुई 5वीं जनरेशन की होंडा सिटी को लेफ्ट हैंड ड्राइव देशों में निर्यात करेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने पहली बार निर्यात के लिए भारत में लेफ्ट हैंड ड्राइव मॉडल्स का उत्पादन शुरू किया है।

Honda City Left Hand Drive Export: भारत में बनी होंडा सिटी लैफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन होगी निर्यात, जानें

कंपनी की इस पहल के चलते भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। कंपनी ने गुजरात के पिपावाव बंदरगाह और चेन्नई के एन्नोर बंदरगाह से मध्य पूर्व के देशों को भेजे जाने वाले प्रारंभिक बैच में 5वीं जनरेशन होंडा सिटी का निर्यात शुरू कर दिया है।

Honda City Left Hand Drive Export: भारत में बनी होंडा सिटी लैफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन होगी निर्यात, जानें

आपको बता दें कि एचसीआईएल अगस्त 2020 से दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑल न्यू सिटी के राइट हैंड ड्राइव मॉडल और पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान को अक्टूबर 2020 से निर्यात कर रही है। अब कंपनी ने इसके लैफ्ट हैंड ड्राइव का निर्यात शुरू किया है।

Honda City Left Hand Drive Export: भारत में बनी होंडा सिटी लैफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन होगी निर्यात, जानें

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गाकू नाकानिशी ने कहा कि "होंडा सिटी भारत में सेडान का बेंचमार्क रही है और इसके लेफ्ट हैंड ड्राइव मॉडल के निर्यात के अलावा पूरी तरह से नए गंतव्यों के लिए हमारे भारत के व्यापार को मजबूत करने का एक शानदार अवसर है।"

Honda City Left Hand Drive Export: भारत में बनी होंडा सिटी लैफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन होगी निर्यात, जानें

उन्होंने कहा कि "हमने तपुकरा में एक व्यापक विश्व स्तरीय मैन्युफेक्चरिंग फेसेलिटी बनाने में निवेश किया है जो राइट हैंड और लेफ्ट हैंड ड्राइव दोनों मॉडल का उत्पादन कर सकती है। इससे हमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Honda City Left Hand Drive Export: भारत में बनी होंडा सिटी लैफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन होगी निर्यात, जानें

आपको बता दें कि होंडा कार्स पहले से ही अमेज, डब्ल्यूआर-वी और होंडा सिटी को नेपाल, भूटान, दक्षिण अफ्रीका और एसएडीसी देशों में निर्यात कर रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 5वीं जनरेशन होंडा सिटी का एक्सपोर्ट भारत के एक्सपोर्ट बिजनेस के लिए सबसे नया है।

Honda City Left Hand Drive Export: भारत में बनी होंडा सिटी लैफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन होगी निर्यात, जानें

नई 2020 होंडा सिटी के डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल व एलईडी टेललैंप दिया गया है। इस कार में आगे क्रोम ग्रिल दिया गया है और शार्प शोल्डर लाइन दी है, जो हेडलाइट से टेल सेक्शन तक जाती है।

Honda City Left Hand Drive Export: भारत में बनी होंडा सिटी लैफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन होगी निर्यात, जानें

होंडा सिटी में नए 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन के साथ लाया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी का पॉवर व 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जबकि डीजल इंजन 100 बीएचपी का पॉवर व 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Honda City Left Hand Drive Export: भारत में बनी होंडा सिटी लैफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन होगी निर्यात, जानें

फीचर्स की बात करें तो 2020 होंडा सिटी के नए फीचर्स में 4 एयरबैग, क्रुज कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, अलेक्सा सपोर्ट के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Cars India Announces Export Of Made In India Left Hand Drive City Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 28, 2021, 14:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X