होंडा ने जून में बेची 4,767 कारें, निर्यात में हुई भारी बढ़ोतरी

होंडा कार्स इंडिया ने जून महीने की मासिक बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने जून 2021 में 4,767 इकाइयों की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 2,032 इकाइयों की बिक्री की थी। होंडा ने जून 2020 में 385 इकाइयों के निर्यात के मुकाबले जून 2021 में 1,241 यूनिट वाहनों का निर्यात किया गया।

होंडा ने जून में बेची 4,767 कारें, निर्यात में हुई भारी बढ़ोतरी

इस पर टिप्पणी करते हुए, होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, राजेश गोयल के कहा कि कंपनी का जून डिस्पैच उत्पादन के अनुरूप था, जिसे होंडा ने पूर्व-कोविड स्तर के 50% से नीचे बनाए रखा। उन्होंने कहा कि कई राज्यों को खोलने और अधिकांश बाजारों में डीलर आउटलेट्स को फिर से खोलने के साथ, होंडा कार्स इंडिया को उम्मीद है कि इस महीने से कारों की बिक्री में और तेजी आएगी और इसके अनुसार उत्पादन भी बढ़ाया जाएगा।

होंडा ने जून में बेची 4,767 कारें, निर्यात में हुई भारी बढ़ोतरी

गोयल आगे कहते हैं कि कंपनी को उम्मीद है कि यह सकारात्मक गति जारी रहेगी जिससे उद्योग को उबरने में मदद मिलेगी, हालांकि, कच्चे माल की ऊंची कीमतों के कारण कोविड -19 से संबंधित व्यवधानों और बढ़ती लागत की चुनौतियां बनी हुई हैं।

होंडा ने जून में बेची 4,767 कारें, निर्यात में हुई भारी बढ़ोतरी

होंडा कार्स इंडिया की तरह, मारुति सुजुकी ने भी तीन अंकों में भारी वृद्धि दर्ज की। देश की प्रमुख कार निर्माता ने पिछले महीने भारत में 1.24 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री के साथ 142 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

होंडा ने जून में बेची 4,767 कारें, निर्यात में हुई भारी बढ़ोतरी

घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल और हल्के कमर्शियल वाहनों (Light Commercial Vehicles) की बिक्री को मिलाकर मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 1,26,196 इकाइयों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 52,300 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

होंडा ने जून में बेची 4,767 कारें, निर्यात में हुई भारी बढ़ोतरी

बता दें कि होंडा वैश्विक बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के तरफ कदम बढ़ा रही है। आने वाले कुछ सालों में कंपनी अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल कर सकती है। हाल ही में होंडा ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तरफ आगे बढ़ते हुए एक नई इलेक्ट्रिक कार का खुलासा किया है। कंपनी ने इसे होंडा 'प्रोलॉग' नाम दिया है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसे 2024 में अमेरिकी बाजार में पेश किया जाएगा।

होंडा ने जून में बेची 4,767 कारें, निर्यात में हुई भारी बढ़ोतरी

हुंडई और एमजी के जैसे ही होंडा भी आम कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की योजना बना रही है। फिलहाल कंपनी ने नई होंडा प्रोलॉग के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda car sales June 4767 units details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 2, 2021, 20:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X