Honda EV Future Plans: होंडा 2040 से बेचेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री करेगी बंद

जापान की प्रमुख वाहन निर्माता होंडा कार्स ने पारंपरिक कारों का उत्पादन बंद कर इलेक्ट्रिक कारों की तरफ कदम बढ़ाने की घोषणा की है। हाल ही में कंपनी के सीईओ तोशिहीरो मिबे ने एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा है की वे भविष्य में होंडा को कार्बन न्यूट्रल कंपनी के तौर पर खड़ा करेंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी 2040 से पेट्रोल और डीजल पर चलने वाली कारों का उत्पादन बंद कर देगी और केवल उत्सर्जन रहित कारों का निर्माण करेगी।

Honda EV Future Plans: होंडा 2040 से बेचेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री करेगी बंद

मिबे ने कहा कि होंडा 2040 से केवल इलेक्ट्रिक वाहनों और ईंधन सेल वाहनों को बेचेगी। होंडा ने पर्यावरण और सुरक्षा के क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करने के लिए बड़े पैमाने पर काम शुरू कर दिया है। होंडा ने इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक, स्वच्छ ऊर्जा और रोबोटिक्स के क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू कर दिया है और भविष्य में नई तकनीक का खुलासा करेगी।

Honda EV Future Plans: होंडा 2040 से बेचेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री करेगी बंद

होंडा चरणबद्ध तरीके से इंडियन वाली कारों को इलेक्ट्रिक कारों से बदलेगी। पहले चरण में कंपनी वैश्विक बाजार में 2030 तक लगभग 40 प्रतिशत बैटरी और फ्यूल सेल पर चलने वाले वाहनों को उतारेगी। जिसके बाद 2035 तक 80 प्रतिशत तक उत्सर्जन रहित कारें बाजार में उतार दी जाएगी। वहीं आखिरी चरण 2040 में होगा जब कंपनी पूरी तरह पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री बंद कर देगी।

Honda EV Future Plans: होंडा 2040 से बेचेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री करेगी बंद

कंपनी न बताया है कि ये लक्ष्य महत्वाकांक्षी हैं इसलिए इन्हें पूरा करने में कई चुनौतियां सामने आएंगी। होंडा ने पिछले साल वैश्विक बाजार में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार 'होंडा-ई' को लॉन्च किया।

Honda EV Future Plans: होंडा 2040 से बेचेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री करेगी बंद

यह कार सिटी ड्राइविंग को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इस कार की बैटरी क्षमता टेस्ला मॉडल 3 से लगभग आधी है और फुल चार्ज पर केवल 280 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Honda EV Future Plans: होंडा 2040 से बेचेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री करेगी बंद

हाल ही में होंडा ई ने '2021 वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर' का खिताब जीता है। होंडा ई और होंडा जैज ई एचईवी इलेक्ट्रिक कारों के लिए कंपनी का प्रतिनिधितव कर रहे हैं।

Honda EV Future Plans: होंडा 2040 से बेचेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री करेगी बंद

चीन शंघाई ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी में होंडा एसयूवी ई प्रोटोटाइप को पेश किया गया है। यह होंडा की उन 10 कारों में से एक है जो आने पांच सालों में चीन में लॉन्च की जाएगी। कार के अलावा होंडा अपनी टू-व्हीलर रेंज को भी इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना तैयार कर रही है।

Honda EV Future Plans: होंडा 2040 से बेचेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री करेगी बंद

होंडा अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए यूरोप और जापान में बड़े स्तर पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगी। चार्जिंग की आधारभूत संरचना में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा साथ ही अन्य कंपनियों से साझेदारी भी की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda aims to sell only electric cars by 2040 details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 23, 2021, 16:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X