Highest Car Selling City: जानें कार बिक्री में किस शहर ने मारी बाजी, दिल्ली, एनसीआर, बैंगलोर?

आज हम आपके लिए देश भर के टॉप 10 शहरों में हुए कार बिक्री की जानकारी लेकर आये हैं। बतातें चले कि कार बिक्री में एनसीआर पहले नंबर पर रही है, इसने दिल्ली, बैंगलोर व हैदराबाद जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है। भारत में बेचीं जाने वाली हर 3 में से 1 कार इन दस शहरों में ही बेचीं जाती है।

Highest Car Selling City: जानें कार बिक्री में किस शहर ने मारी बाजी, दिल्ली, एनसीआर, बैंगलोर?

एनसीआर पहले स्थान पर रही है, वित्तीय वर्ष 2021 में यहां 1,36,869 यूनिट कारों की बिक्री की गयी है जो कि औसतन 12,443 यूनिट रही है। इसने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है जहां पर पिछले वित्तीय वर्ष औसतन 11,719 यूनिट प्रतिमाह के चलते कुल 1,28,907 यूनिट कारें बेचीं गयी है।

Highest Car Selling City: जानें कार बिक्री में किस शहर ने मारी बाजी, दिल्ली, एनसीआर, बैंगलोर?

तीसरे स्थान पर बैंगलोर रही है, साथ ही यह दक्षिण भारत में पहले नंबर पर रही है। बैंगलोर में कुल 1,08,870 यूनिट कारों की बिक्री की गयी है जो कि औसतन 9897 यूनिट रही है। बतातें चले कि दक्षिण में हुंडई और किया कारों की बिक्री प्रतिशत अधिक है।

Highest Car Selling City: जानें कार बिक्री में किस शहर ने मारी बाजी, दिल्ली, एनसीआर, बैंगलोर?

इसके बाद दक्षिण भारत की ही हैदराबाद चौथे नंबर पर रही है, इस शहर में पिछले वित्तीय वर्ष 9936 यूनिट औसत के साथ 1,02,691 यूनिट बेचीं गयी है। इसके बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई रही है जहां पिछले साल 1,01,681 यूनिट कारें बेचीं गयी है।

Rank City Industry Monthly Average
1 NCR 1,36,869 12,443
2 Delhi 1,28,907 11,719
3 Bangalore 1,08,870 9,897
4 Hyderabad 1,02,691 9,936
5 Mumbai 1,01,681 9,244
6 Ahmedabad 77,283 7,026
7 Pune 77,090 7,008
8 Chennai 62,660 5,696
9 Kolkata 53,580 4,871
10 Lucknow 51,148 4,650
Highest Car Selling City: जानें कार बिक्री में किस शहर ने मारी बाजी, दिल्ली, एनसीआर, बैंगलोर?

अहमदाबाद में वित्तीय वर्ष 77,283 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले वर्ष औसतन प्रति महीने 7026 यूनिट महीने बेचीं गयी है। पुणे में पिछले साल 77,090 यूनिट कारें बेचीं गयी है, औसतन वहां पर 7008 कारें प्रति महीने बेचीं गयी है।

Highest Car Selling City: जानें कार बिक्री में किस शहर ने मारी बाजी, दिल्ली, एनसीआर, बैंगलोर?

इसके बाद चेन्नई रही है जहां पिछले वित्तीय वर्ष 62,660 यूनिट कारें बेचीं गयी है। वैसे तो एक तिहाई से ज्यादा वाहन निर्माता कंपनी इस शहर के पास है लेकिन बिक्री में यह आठवें नंबर पर रही है और दक्षिण भारतीय शहरों के लिहाज से तीसरे नंबर पर है।

Highest Car Selling City: जानें कार बिक्री में किस शहर ने मारी बाजी, दिल्ली, एनसीआर, बैंगलोर?

नौवें नंबर पर कोलकाता रही है जो कि पूर्वी हिस्से में सबसे अधिक कार बिकने वाली शहर के रूप में उभरी है, यहां पर पिछले वित्तीय वर्ष 53,580 यूनिट कारें बेचीं गयी है, जो कि औसतन प्रति महीने 4871 यूनिट रही है।

Highest Car Selling City: जानें कार बिक्री में किस शहर ने मारी बाजी, दिल्ली, एनसीआर, बैंगलोर?

आखिरी नंबर पर लखनऊ रही है, जहां पर पिछले वित्तीय वर्ष 51,148 यूनिट कारें बेचीं गयी है। यह उत्तरी भाग का एक महत्वपूर्ण शहर है, यहां पिछले साल औसतन 4650 यूनिट कारों की बिक्री की गयी है।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Highest Car Selling City In India: NCR Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 17:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X