हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मारुति सुजुकी द्वारा दान किए Oxygen Plant का किया उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मारुति सुजुकी के द्वारा तीन सरकारी अस्पतालों में लगाए गए 4 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इन सभी प्लांट्स का उद्घाटन एक वर्चुअल आयोजन में किया। मारुति सुजुकी ने अस्पतालों में इन प्लांट्स को अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी विभाग की सहायता से लगाया।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मारुति सुजुकी द्वारा दान किए Oxygen Plant का किया उद्घाटन

बता दें कि कंपनी कोरोना से लड़ने के लिए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण भी कर रही है। इसमें मारुति सुजुकी की सप्लायर कंपनियां भी सहायता का रही है। इनमे जेबीएमएल, एसकेएच मेटल्स और मदरसन शामिल हैं। इन कंपनियों की मदद से मारुति सुजुकी प्रतिदिन 6 ऑक्सीजन प्लांट बना रही है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मारुति सुजुकी द्वारा दान किए Oxygen Plant का किया उद्घाटन

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन, आर. सी. भार्गव ने बताया कि कंपनी एक महीने से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कर रही है। मई में कंपनी 70 ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण पूरा करेगी। जिसके बाद जून में क्षमता को 10 गुना बढ़ाकर 150 प्लांट तैयार करने का लक्ष्य बनाया गया है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मारुति सुजुकी द्वारा दान किए Oxygen Plant का किया उद्घाटन

उन्होंने बताया कि 24 ऑक्सीजन प्लांट को मारुति सुजुकी और उसके आपूर्तिकर्ताओं द्वारा जून 2021 की पहली छमाही के भीतर सीएसआर पहल के रूप में स्थापित कर दिया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट को अस्पतालों में लगाने और शुरू करने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी के साथ एक अलग टीम तैनात की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये जनरेटर संयंत्र अस्पतालों में सफलतापूर्वक स्थापित किए जाएं।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मारुति सुजुकी द्वारा दान किए Oxygen Plant का किया उद्घाटन

इस मौके सीएम महोहर लाल खट्टर ने आभार प्रकट करते हुए कहा, "मैं देश में ऑक्सीजन पीएसए जनरेटर संयंत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मारुति सुजुकी के साथ देश के हर छोटे बड़े उद्यमों को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम मारुति सुजुकी को गुरुग्राम में इन चार ऑक्सीजन पीएसए जेनरेटर संयंत्रों को स्थापित करने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और भविष्य में निरंतर समर्थन की आशा करते हैं।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Haryana CM Manohar Lal Khattar inaugurated PSA oxygen plants donated by Maruti Suzuki. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X