Gujarat के मुख्य मंत्री ने लॉन्च की 50 इलेक्ट्रिक एयर-कंडीशन बसें, अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ते आयेंगी नजर

हाल ही में गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रुपानी ने शुक्रवार को 50 इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन बसों को लॉन्च को लॉन्च किया है। जेबीएम ऑटो अहमदाबाद शहर के लिए 180 इलेक्ट्रिक बस सप्लाई करने वाली है और यह 50 यूनिट पहला बैच है। यह बस 10 साल में 350,000 लीटर डीजल व 1000 कार्बन डाईऑक्साईड की बचत करने वाले हैं।

Electric Air-conditioned Buses In Gujarat: गुजरात के मुख्य मंत्री ने लॉन्च की 50 इलेक्ट्रिक एयर-कंडीशन बसें, अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ते आयेंगी नजर

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लगातार बढावा दिया जा रहा है, सरकार जहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फेम 2 लेकर आई है ताकि ग्राहकों को छूट दी जा सके। इसके साथ ही सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है और इसके लिए गुजरात के अहमदाबाद में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।

Electric Air-conditioned Buses In Gujarat: गुजरात के मुख्य मंत्री ने लॉन्च की 50 इलेक्ट्रिक एयर-कंडीशन बसें, अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ते आयेंगी नजर

यह इलेक्ट्रिक बसें अहमदाबाद नगर निगम के बीआरटीएस स्कीम के तहत लाई गयी है। इन बसों का निर्माण जेबीएम ऑटो द्वारा किया गया है जो कि शून्य उत्सर्जन वाली बसें हैं जिन्हें ईको-लाइफ इलेक्ट्रिक बस कहा गया है। इन बसों को शहर के मुख्य इलाकों में चलाया जाना है।

Electric Air-conditioned Buses In Gujarat: गुजरात के मुख्य मंत्री ने लॉन्च की 50 इलेक्ट्रिक एयर-कंडीशन बसें, अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ते आयेंगी नजर

कंपनी ने बताया इन इलेक्ट्रिक बसों में सभी मॉडर्न फीचर्स जैसे रियर टाइम पैसेंजर इन्फोर्मेशन सिस्टम, इमरजेंसी के लिए पैनिक बटन, ऑटोमेटिक बस व्हीकल लोकेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व स्टॉप रिक्वेस्ट सिस्टम आदि दिया गया है।

Electric Air-conditioned Buses In Gujarat: गुजरात के मुख्य मंत्री ने लॉन्च की 50 इलेक्ट्रिक एयर-कंडीशन बसें, अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ते आयेंगी नजर

जेबीएम ऑटो ने बताया कि वस्त्राल डिपो में ई-मोबिलिटी ईकोसिस्टम तैयार किया गया है जिसमें बस, चार्जिंग इन्फ्रा, पॉवर इन्फ्रा व मेंटेनेंस शामिल है। जेबीएम ने एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया है ताकि शहर भर में बस को घूमने में कोई परेशानी ना आये। चार्जिंग के लिए बस को बार-बार ना रोकना पड़े।

Electric Air-conditioned Buses In Gujarat: गुजरात के मुख्य मंत्री ने लॉन्च की 50 इलेक्ट्रिक एयर-कंडीशन बसें, अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ते आयेंगी नजर

इन इलेक्ट्रिक बसों में रियर टाइम पैसेंजर इन्फोर्मेशन सिस्टम भी लगाया गया है जो बस में बैठे यात्री को लगातार बस की लोकेशन की जानकारी देता रहेगा। सेफ्टी के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है, यह बस के अंदर होने वाली हरकतों की निगरानी रखेगा।

Electric Air-conditioned Buses In Gujarat: गुजरात के मुख्य मंत्री ने लॉन्च की 50 इलेक्ट्रिक एयर-कंडीशन बसें, अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ते आयेंगी नजर

हाल ही में इलेक्ट्रिक बस निर्माता ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक और उसकी सहयोगी कंपनी ईवे ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड के गठजोड़ ने 100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति के लिए सबसे कम कीमत पर बोली लगाई है। दोनों कंपनियां केंद्र सरकार की फेम-2 योजना के तहत राज्य परिवहन निगम को बसों की सप्लाई करेगी।

Electric Air-conditioned Buses In Gujarat: गुजरात के मुख्य मंत्री ने लॉन्च की 50 इलेक्ट्रिक एयर-कंडीशन बसें, अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ते आयेंगी नजर

कंपनी ने बताया है कि 100 बसों के आपूर्ति के लिए 250 करोड़ रुपये की न्यूनतम बोली लगाई गई है। कंपनी अगले 10 महीनों के भीतर 100 इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी कर देगी। जैसा कि निर्माता का दावा है, अप्रैल 2021 और दिसंबर 2020 में क्रमशः 50 और 353 इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बसों के लिए ओलेक्ट्रा और ईवे ट्रांस को सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gujarat CM launches 50 JBM electric air-conditioned buses. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 28, 2021, 19:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X