ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सरकार ला रही है बड़ी स्कीम, 57,000 करोड़ रुपये होंगे आवंटित

केंद्र सरकार जल्द ही ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI Scheme) स्कीम के तहत सबसे बड़े इंसेंटिव की घोषणा कर सकती है। ऑटो सेक्टर के लिए लोकलाइजेशन और इम्पोर्ट पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार एक बड़ा इंसेंटिव देने की योजना बना रही है। ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) के 61वें वार्षिक सत्र में बोलते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, भारी उद्योग विभाग PLI Scheme की घोषणा के अंतिम चरण में है और इस सेक्टर के लिए 57,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा सकता है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सरकार ला रही है बड़ी स्कीम, 57,000 करोड़ रुपये होंगे आवंटित

उन्होंने कहा, मंत्रालय ने ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के लिए एक महत्वाकांक्षी निर्यात और रोजगार लक्ष्य निर्धारित किया है और अगले 5 वर्षों में अपने निर्यात को दोगुना करके 30 अरब डॉलर करने और 2025 तक उद्योग में रोजगार को 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख करने का लक्ष्य रखा है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सरकार ला रही है बड़ी स्कीम, 57,000 करोड़ रुपये होंगे आवंटित

क्या है PLI स्कीम

देश-विदेश की तमाम कंपनियों को भारत में सामान बनाने के लिए आकर्षित करने के हिसाब से सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की शुरुआत की है. पीएलआई स्कीम के तहत केंद्र सरकार अगले पांच साल के दौरान भारत में सामान बनाने वाली कंपनियों को 1.46 लाख करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने जा रही है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सरकार ला रही है बड़ी स्कीम, 57,000 करोड़ रुपये होंगे आवंटित

घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने और आयात में कटौती करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएलआई योजना (PLI Scheme) को शुरू किया है। इसका उद्देश्य घरेलू इकाइयों में निर्मित उत्पाद पर कंपनियों को प्रोत्साहन देना है। सरकार ने ऑटो उद्योग को विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल और सेमीकंडक्टर कंपोनेंट के चीनी आयात निर्भरता को स्थानीय बनाने और कम करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सरकार ला रही है बड़ी स्कीम, 57,000 करोड़ रुपये होंगे आवंटित

नीति आयोग के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अमिताभ कांत ने कहा है कि वर्तमान में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पूरी तरह घरेलू बाजार पर निर्भर नहीं है। भारत में बनाने वाली गाड़ियों के कई उपकरण चीन से मंगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाने के लिए चीन पर निर्भरता कम करनी होगी।

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सरकार ला रही है बड़ी स्कीम, 57,000 करोड़ रुपये होंगे आवंटित

कांत ने कहा कि अगले दो साल के दौरान बैटरियों के दाम और नीचे आएंगे। इससे उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिग्रहण की लागत कम होगी। उन्होंने कहा, नीति आयोग में हम वाहन क्षेत्र में इनोवेशन, एफिशिएंसी और निवेश को प्रोत्साहन के लिए सभी उपाय कर रहे हैं।

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सरकार ला रही है बड़ी स्कीम, 57,000 करोड़ रुपये होंगे आवंटित

उन्होंने कहा कि इससे विशेषरूप से उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए शुरुआती लागत कम होगी। मैं इलेक्ट्रिक वाहनों पर इसलिए जोर दे रहा हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य में परिवहन के मायनों को बदल देंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Government to announce rs 57000 crore pli benefit for automobile sector soon
Story first published: Saturday, August 28, 2021, 21:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X