Farm Cess On Petrol & Diesel: सरकार पेट्रोल व डीजल पर लगाएगी एग्री इंफ्रा टैक्स, पर नहीं बढ़ेगी कीमत

केंद्र सरकार द्वारा आज आम बजट पेश किया गया है। जहां कि एक ओर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुराने वाहनों के लिए स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा कर के भारतीय वाहन चालकों की जेब में एक छेद किया है, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमत में अब एग्री इंफ्रा टैक्स में बढ़ोत्तरी होने वाली है।

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि आम बजट में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित एग्री इंफ्रा टैक्स में बढ़ोत्तरी से आम आदमी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी कीमतों को स्थिर रखने के लिए सरकार एक्ससाइज ड्यूटी में कमी करेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का उपकर प्रस्तावित किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें कई लोगों के लिए एक प्रमुख मुद्दा बन गई हैं।

देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमतें हाल ही में 86 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमतें 93 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गईं हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं और देश भर में हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के साथ आम आदमी, बजट 2021 से पहले नई वित्तीय चिंताओं से निपट रहा है।

वहीं डीजल की कीमत 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई जाएगी। जहां मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतें 76 रुपये से भी ज्यादा हो गई हैं, वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में 83 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है।

इसके अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर में डीजल की कीमतें जल्द ही 85 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकती हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री ने इस आम बजट में नई स्क्रैपेज पॉलिसी की भी घोषणा की है। जहां इस पॉलिसी को सरकारी वाहनों के लिए पहले ही पेश किया जा चुका है।

वहीं अब इस आम बजट में इस पॉलिसी को निजी वाहनों और कमर्शियल वाहनों के लिए भी पेश किया गया है। इस पॉलिसी के तहत निजी वाहनों के मामले में 20 साल और कमर्शियल वाहनों के मामले में 15 साल पर उनका फिटनेस चेकअप किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Government Proposed Farm Cess On Petrol And Diesel In Budget 2021 Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 1, 2021, 15:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X