Google Maps का नया अपडेट बचाएगा आपका फ्यूल, मिलेगी कई नई सुविधायें

गूगल ने हाल ही में मैप एप्प को नए अपडेट के साथ लाने वाली है, जिसके तहत बेहतर स्ट्रीट व्यू, बेहतर नेविगेशन रूट सहित कई नए फीचर्स आने वाले महीनों में मिलने वाले हैं। इसमें ड्राइवर्स के लिए सबसे बड़ा अपडेट यह होगा कि अब गूगल मैप ऐसे रूट का सुझाव देगा जहां पर ड्राईवर को ब्रेक मारने या कम ब्रेक ब्रेक मारने की जरूरत पड़ेगी।

Google Maps Update: गूगल मैप का नया अपडेट बचाएगा आपका फ्यूल, मिलेगी कई नई सुविधायें

गूगल मैप का नया अपडेट नेविगेशन प्लानिंग को बेहतर करने का काम करेगा। ऐसे में आपकी यात्रा आसान होगी और आपकी फ्यूल भी बचेगा। यह मशीन लर्निंग के माध्यम से रोड ग्रेड, ट्रैफिक फ्लो, आपकी यात्रा की दूरी व मैप का आंकलन करके किया जा रहा है।

Google Maps Update: गूगल मैप का नया अपडेट बचाएगा आपका फ्यूल, मिलेगी कई नई सुविधायें

कंपनी नए अपडेट के बाद मैप में सबसे तेज रूट के मुकाबले कम कार्बन उत्सर्जन होने वाले रूट को भी दिखाएगा। ऐसे में उपयोगकर्ताओं के पास फ्यूल बचाने का विकल्प होगा और अपनी जरूरत अनुसार लोग पसंदीदा रूटका चुनाव कर सकते हैं। गूगल ने एक इवेंट में इसकी जानकारी दी है।

Google Maps Update: गूगल मैप का नया अपडेट बचाएगा आपका फ्यूल, मिलेगी कई नई सुविधायें

इसके अलावा गूगल अपने स्ट्रीट मैप को भी बेहतर करने में लगा हुआ है, जो कि पैदल चलने वालों को बेहतर रूट चुनने का विकल्प देगा। यह साइडवाक, सड़क की चौड़ाई भी दिखाने वाला है, यह ना सिर्फ पैदल चलने वालों बल्कि दिव्यांग लोगों के भी काम आयेगा।

Google Maps Update: गूगल मैप का नया अपडेट बचाएगा आपका फ्यूल, मिलेगी कई नई सुविधायें

इसके लाइव व्यू फीचर के माध्यम से कठिन वर्चुअल स्ट्रीट साइन को व कठिन रास्तों वालों बिल्डिंग के इनडोर नेविगेशन को भी दिखाएगा। गूगल लाइव बिजिनेस फीचर को भी दिखाएगा, ऐसे में उपयोगकर्ताओं को जानकारी मिल जायेगी कि किसी एरिया में आम दिनों के मुकाबले कम या ज्यादा भीड़भाड़ है।

Google Maps Update: गूगल मैप का नया अपडेट बचाएगा आपका फ्यूल, मिलेगी कई नई सुविधायें

गूगल आने वाले महीनों में इन फीचर्स को फेज अनुसार निकालने वाला है लेकिन इनमें से कौन से फीचर्स को भारत में लाया जाएगा, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। हालांकि फ्यूल एफिसिएंसी व एरिया बिजिनेस फीचर ग्लोबल स्तर पर निकाले जायेंगे।

Google Maps Update: गूगल मैप का नया अपडेट बचाएगा आपका फ्यूल, मिलेगी कई नई सुविधायें

कोविड महामारी के आने के बाद पिछले साल गूगल ने मैप को जरुरी जानकारी के अनुसार अपडेट किया था। यह फीचर लोकल ट्रांसिट एजेंसी के जरिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति के बारे में जानकारी भेजने का काम करता है, साथ ही कोविड से जुड़े उस राज्य के नियम की जानकारी भी देता है।

Google Maps Update: गूगल मैप का नया अपडेट बचाएगा आपका फ्यूल, मिलेगी कई नई सुविधायें

नए फीचर के जरिए चुने हुए रूट पर चेकप्वाइंट व रुकावट का पता चलता है। यूजर को इसके अलर्ट डायरेक्शन स्क्रीन पर दिखाई देंगे। साथ ही एक और फीचर जो अस्पतालों या कोविड-19 केंद्रों की यात्रा करने वाले लोगों के लिए है, यह उन्हें उनकी पात्रता को वैरिफाई करने और सुविधा दिशा-निर्देशों के बारे बताता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Google Maps New Update Will Save Your Fuel. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 21, 2021, 16:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X