GoFuel Diesel Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगी डीजल की डिलीवरी, गोफ्यूल ने शुरू किया ऑपरेशन

अब घर बैठे आपको डीजल की डिलीवरी मिलने वाली है इसके लिए गोफ्यूल कंपनी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है, इसके लिए एप्प या साईट पर जाकर आर्डर किया जा सकता है। कंपनी फ्यूल की होम डिलीवरी करने के लिए के लिए आईओटी कनेक्टिविटी वाली स्मार्ट ट्रक का उपयोग करने वाली है।

GoFuel Diesel Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगी डीजल की डिलीवरी, गोफ्यूल ने शुरू किया ऑपरेशन

अब अगर आप घर बैठे फ्यूल चाहते हैं तो इसके लिए भी एक कंपनी आ गयी है। वैसे तो इस क्षेत्र में कई तेल कंपनियां उतर चुकी है लेकिन अब इसक क्षेत्र में भारत की पहली नॉन आयल मार्केटिंग कंपनी गोफ्यूल ने प्रवेश कर लिया है, कंपनी ने जनवरी से काम शुरू कर दिया है।

GoFuel Diesel Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगी डीजल की डिलीवरी, गोफ्यूल ने शुरू किया ऑपरेशन

वर्तमान में इसे चेन्नई में पायलट मार्केट के रूप में उतारा गया है और आने वाले 18 महीनों में देशभर में इसे फैलाने वाली है। कंपनी का मकसद इसके माध्यम से ग्राहकों की समय, ऊर्जा व फ्यूल की बचत करना है, इसके माध्यम से कम फ्यूल में वाहन चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

GoFuel Diesel Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगी डीजल की डिलीवरी, गोफ्यूल ने शुरू किया ऑपरेशन

अब ग्राहकों को हाई स्पीड डीजल घर पर ही मिल जाएगा। कंपनी ने अपना एप्प भी उपलब्ध कराया है, साथ ही फ्यूल के ट्रांसपोर्ट व सप्लाई के लिए कई तकनीक सॉल्यूशन भी लाये गये हैं जैसेकि कनेक्टिविटी फीचर के साथ आईलॉक मेकेनिज्म जो आर्डर के बाद ग्राहक को ओटीपी आधारित सप्लाई करती है।

GoFuel Diesel Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगी डीजल की डिलीवरी, गोफ्यूल ने शुरू किया ऑपरेशन

कंपनी फ्यूल डिलीवरी के स्मार्ट ट्रक का उपयोग करती है जिसमें आईओटी एनेबल बोवसर टैंकर लगाये गये हैं, इस वजह सप्लाई चेन भी सही बनी रहती है। कंपनी शुरूआती डिमांड इंडस्ट्री, काम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, मॉल, बैंक व वेयरहाउस से उम्मीद कर रही है।

GoFuel Diesel Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगी डीजल की डिलीवरी, गोफ्यूल ने शुरू किया ऑपरेशन

कंपनी अगले छमाही में अपने फ्लीट को बढ़ाने व देश के ग्रामीण इलाकों में पहुंच को बढ़ाने की ओर काम करने वाली है। कंपनी 2022 तक देशभर में 1000 स्मार्ट ट्रक उतारने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अब देखना होगा कि इस क्षेत्र में कंपनी को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

GoFuel Diesel Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगी डीजल की डिलीवरी, गोफ्यूल ने शुरू किया ऑपरेशन

आर्डर व डिलीवरी के बाद कंपनी ने कई पेमेंट गेटवे का विकल्प दिया गया है। इसकी अधिक जानकारी आप कंपनी के एप्प व वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। खासकर लॉकडाउन जैसी स्थिति में फ्यूल की होम डिलीवरी की बेहद जरूरत पड़ी थी।

GoFuel Diesel Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगी डीजल की डिलीवरी, गोफ्यूल ने शुरू किया ऑपरेशन

ऐसे में यह अपनी तरह का अच्छा प्रयास है और अगले साल तक यह देश के सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध हो जाएगा, ऐसे में ग्राहकों को बार बार फ्यूल पंप जाने की आवश्कता नहीं पड़ेगी। हालांकि ग्रामीण इलाकों में इसका क्या असर होता है, यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
GoFuel diesel delivery at doorstep launched. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 30, 2021, 14:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X