GMC Unveils Hummer Electric SUV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, सिंगल चार्ज में चलेगी 563 किमी

अमेरिकी ऑटोमोबाइल निर्माता जीएमसी ने आखिरकार हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने बताया है कि हमर इलेक्ट्रिक साल 2023 में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने पिछले साल ही ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का खुलासा किया था, जिसके बाद इस कार के फीचर्स और रेंज को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही थी।

GMC Unveils Hummer Electric SUV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, सिंगल चार्ज में चलेगी 563 किमी

कार निर्माता ने पिछले साल हमर पिकअप वर्जन की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था। हालांकि यह पिक-अप अभी भी टेस्टिंग मोड पर है। आपको बता दें, कि हमर इलेक्ट्रिक पिकअप का खुलासा पहले ही कर दिया गया है। कंपनी के अनुसार हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री अधिकारिक तौर पर 2023 तक शुरू की जाएगी। वहीं इसके एंट्री-लेवल ईवी वेरिएंट को 2024 में उपलब्ध कराया जाएगा।

GMC Unveils Hummer Electric SUV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, सिंगल चार्ज में चलेगी 563 किमी

जीएमसी हमर ईवी में कंपनी की 20-मॉड्यूल बैटरी सिस्टम के साथ अल्टिम पाॅवरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है, जो 817 बीएचपी का पॉवर और 15,591 न्यूटन मीटर तक का पीक टार्क प्रदान करता है। अगर ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 563 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज दे सकता है।

GMC Unveils Hummer Electric SUV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, सिंगल चार्ज में चलेगी 563 किमी

इस ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को चार वैरिएंट EV2, EV2x, EV3x और एडिशन 1 में उपलब्ध कराया गया है, और इसकी कीमत $ 79,995 यानी करीब 58.66 लाख से लेकर और $110,595 ( 81.1) लाख रुपये के बीच तय की गई है। हमर ईवी टेस्ला की साइबर ट्रक से मुकाबला करेगी।

GMC Unveils Hummer Electric SUV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, सिंगल चार्ज में चलेगी 563 किमी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमर एसयूवी और पिक-अप वर्जनों में अलग-अलग सिल्हूट हैं, लेकिन इनका डिजाइन एक जैसा ही दिया गया है। हमर एसयूवी अपने पिक-अप सिबलिंग की तरह स्किड प्लेट के साथ एक चंकी फ्रंट बम्पर से लैस है, वहीं इसमें 'हैमर' बैजिंग, फ्लेयर्ड व्हील आर्क, रियर हंच और साइड क्लैडिंग के साथ स्लिम एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं।

GMC Unveils Hummer Electric SUV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, सिंगल चार्ज में चलेगी 563 किमी

इस एसयूवी वर्जन की टेल लाइट्स हमर पिक-अप वैरिएंट से काफी हद तक मिलती जुलती हैं लेकिन बूट-माउंटेड स्पेयर व्हील की वजह से रियर एंड अलग दिखाई देता है।

GMC Unveils Hummer Electric SUV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, सिंगल चार्ज में चलेगी 563 किमी

हमर ईवी के साथ कंपनी एक्सट्रीम ऑफ रोड पैकेज (एक्सेसरीज) प्रदान करेगी। कंपनी के अनुसार इस एसयूवी के साथ 18-इंच अलॉय व्हील्स और 35 इंच के ऑफ रोड टायर के कई विकल्प मौजूद होंगे। इसके अलावा एसयूवी के साथ अंडरबॉडी गार्ड, रॉक स्लाइडर, अल्ट्राविज़न2 और अंडरबॉडी कैमरा जैसे एक्सेसरीज उपलब्ध किये जाएंगे।

GMC Unveils Hummer Electric SUV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, सिंगल चार्ज में चलेगी 563 किमी

कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी में बेस्ट इन क्लास 3.2 मीटर लॉन्ग व्हीलबेस दिया गया है जिससे कार की स्टेबिलिटी काफी अधिक है। यह कार डिपार्चर और टर्न लेते समय काफी स्टेबल रहती है। आने वाले दिनों में हमर इलेक्ट्रिक के बारे में अधिक जानकारियों का खुलासा किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
GMC Hummer electric SUV unveiled features range specifications. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 5, 2021, 18:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X