Ford साल 2025 तक पेश करेगी दो नए EV प्लेटफॉर्म, बनाएगी कई नए Electric Vehicles

Ford भविष्य के लिए Electric Vehicles के विकास के लिए बड़ी मात्रा में निवेश करने की योजना पर काम कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक American Car Brand दो नए समर्पित EV Platform विकसित कर रहा है, जिन्हें साल 2025 तक पेश किया जाएगा।

Ford साल 2025 तक पेश करेगी दो नए EV प्लेटफॉर्म, बनाएगी कई नए Electric Vehicles

दो नए EV Platforms में से एक Truck और बड़ी SUV के लिए समर्पित होगा, जबकि दूसरा Passenger Cars और छोटी SUV के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। दो नए EV आर्किटेक्चर Ford के भविष्य के सभी Electric मॉडल का आधार होंगे।

Ford साल 2025 तक पेश करेगी दो नए EV प्लेटफॉर्म, बनाएगी कई नए Electric Vehicles

माना जा रहा है कि इन दोनों आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म से Ford को Electric Mobility की ओर बढ़ते हुए मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कम करने और खर्च कम करने में मदद मिलेगी। यह एक ही EV प्लेटफॉर्म का उपयोग करके विभिन्न मॉडलों के बीच कम्पोनेंट्स, बैटरी और मोटरों को साझा किया जाएगा।

Ford साल 2025 तक पेश करेगी दो नए EV प्लेटफॉर्म, बनाएगी कई नए Electric Vehicles

कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फोर्ड नौ नए Electric Vehicles पेश करने की योजना बना रही है। इनमें Passenger Car, छोटी SUV और कम से कम तीन ट्रक, Van और बड़ी SUV शामिल हैं। Ford ने अभी तक अपनी इलेक्ट्रिफिकेशन योजनाओं का आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Ford साल 2025 तक पेश करेगी दो नए EV प्लेटफॉर्म, बनाएगी कई नए Electric Vehicles

हालांकि रिपोर्ट्स में यह जानकारी भी दी जा रही है कि कंपनी बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी। आपको बता दें कि हाल ही में वाहन निर्माता Ford ने अपना पहला Electric Pickup Truck Ford F-150 Lightning को पेश किया है।

Ford साल 2025 तक पेश करेगी दो नए EV प्लेटफॉर्म, बनाएगी कई नए Electric Vehicles

Ford F-150 अमेरिका और यूरोप में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला Pickup Truck है। जिसके चलते अब कंपनी इस ट्रक को इलेक्ट्रिक अवतार में भी बेचेगी। कंपनी ने 19 मई को एक ग्लोबल इवेंट के दौरान F-150 Lightning को दुनिया के सामने पेश कर दिया।

Ford साल 2025 तक पेश करेगी दो नए EV प्लेटफॉर्म, बनाएगी कई नए Electric Vehicles

कंपनी का दावा है कि यह Electric Pickup Truck न केवल किफायती है बल्कि कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। कंपनी ने अमेरिका में इसकी कीमत 39,974 डॉलर रखी है जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 30 लाख रुपये होती है। Ford F-150 Lightning की कीमत काफी कॉम्पिटिटिव रखी गई है।

Ford साल 2025 तक पेश करेगी दो नए EV प्लेटफॉर्म, बनाएगी कई नए Electric Vehicles

कंपनी को उम्मीद है कि यह ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब होगी। Ford F-150 Lightning के पावरट्रेन की बात करें तो इसके दोनों एक्सेल पर डुअल इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। जो 563 Bhp की अधिकतम पावर और 1,050 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford To Introduce Two New EV Platforms By 2025 For Passenger Cars And Trucks Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 18:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X