Ford की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Mustang Mach-e अगले साल हो सकती है भारत में लाॅन्च, जानें 5 खास बातें

भारतीय बाजार छोड़ने की घोषणा करने के बाद फोर्ड अब भारत में कारों का उत्पादन बंद करेगी। कंपनी ने लगातार घट रही बिक्री और मुनाफे में नुकसान के चलते भारतीय बाजार को अलविदा कह दिया है। भारत में फोर्ड अपनी कुछ पॉपुलर मॉडलों की बिक्री कर रही थी जिसमें ईकोस्पोर्ट, एस्पायर, एंडेवर, फिगो जैसी कारें शामिल थीं। फोर्ड वैश्विक बाजार में अपनी कुछ इलेक्ट्रिक मॉडलों की भी बिक्री कर रही है जिसमें उसकी सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स कार Mustang GT का इलेक्ट्रिक वर्जन Mustang Mach-e भी बिक्री शामिल है।

Ford की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Mustang Mach-e अगले साल हो सकती है भारत में लाॅन्च, जानें 5 खास बातें

भारत में उत्पादन बंद करने का ऐलान करते हुए कंपनी ने यह भी कहा था कि वह अब अपनी हाई-एंड कारों का भारत में निर्यात करेगी। जानकारी के मुताबिक, कंपनी Mustang Mach-e को भारत में लाने की तैयारी कर रही है। भारत में इसकी बिक्री 2022 से शुरू किये जाने की उम्मीद है। यहां हम आपको बताएंगे Mustang Mach-e इलेक्ट्रिक कार के बारे में कुछ खास बातें।

Ford की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Mustang Mach-e अगले साल हो सकती है भारत में लाॅन्च, जानें 5 खास बातें

Ford Mustang के जैसा होगा डिजाइन

फोर्ड Mustang Mach-e का डिजाइन Ford Mustang से लिया गया है। इसे Mustang के जैसा ही कूपे स्पोर्ट्स कार का डिजाइन दिया गया है। इस दमदार इलेक्ट्रिक कार फॉक्स ग्रील, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट यूनिट, डुअल टोन रूफ, हैंडल लेस डोर और अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

Ford की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Mustang Mach-e अगले साल हो सकती है भारत में लाॅन्च, जानें 5 खास बातें

480 किलोमीटर की दमदार रेंज

Mustang Mach-e रेंज और पॉवर फिगर में भी शानदार होगी। जानकारी के मुताबिक, इसमें 68kWh क्षमता की बैटरी दी स्टैंडर्ड बैटरी दी जाएगी जिसे 88 kWh तक बढ़ाया जा सकेगा। यह कार छोटी बैटरी के साथ रियर व्हील ड्राइव और बड़ी बैटरी के साथ ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध की जाएगी। छोटी बैटरी के साथ कार 370km की रेंज देगी जबकि बड़ी बैटरी के साथ इसकी रेंज 483 किमी तक होगी।

Ford की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Mustang Mach-e अगले साल हो सकती है भारत में लाॅन्च, जानें 5 खास बातें

मिलेगी स्पोर्टी परफॉर्मेंस

कंपनी का दावा है कि Mustang Mach-e का परफॉर्मेंस एक स्पोर्ट्स कार से कम नहीं होगा। असल में यह एक इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में स्पोर्ट्स कार का ही परफॉर्मेंस प्रदान करेगी। बैटरी के स्टैंडर्ड पैक के साथ यह 270 Bhp की पॉवर और 430Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। वहीं ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में इसका टॉर्क 580Nm तक पहुंच जाएगा। यह कार केवल 3.8 सेकंड में 0 से 96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Ford की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Mustang Mach-e अगले साल हो सकती है भारत में लाॅन्च, जानें 5 खास बातें

प्रीमियम होगा इंटीरियर

Mustang Mach-e का इंटीरियर काफी प्रीमियम और आधुनिक फीचर्स के लैस होगा। जानकारी के अनुसार, इसमें 15-इंच का वर्टीकल सेंट्रल टचस्क्रीन यूनिट के साथ 10.2-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जायेगा। इस डिस्प्ले यूनिट में नेविगेशन के साथ कई तरह की जानकारियां और कंट्रोल्स दिए जाएंगे। कार में 3-स्पोक स्पोर्टी मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।

Ford की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Mustang Mach-e अगले साल हो सकती है भारत में लाॅन्च, जानें 5 खास बातें

यह कार यात्रियों को 5-सीटर एसयूवी के जितना स्पेस उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा इस कार में पैनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, पॉवर टेल गेट, एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और कई तरह के सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Ford की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Mustang Mach-e अगले साल हो सकती है भारत में लाॅन्च, जानें 5 खास बातें

क्या होगी कीमत

संयुक्त राज्य अमेरिका में Ford Mustang Mach-e को 42895 USD में बेचा जा रहा है जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 31.49 लाख रुपये है। हालांकि, जब इसे भारत लाया जाएगा तो इम्पोर्ट ड्यूटी के कारण इसकी कीमत में इजाफा होगा। अगर यह कार यूएस से भारत इम्पोर्ट होती है तो इसकी कीमत 70 लाख रुपये के आस-पास होगी। हमारे अनुमान के मुताबिक, भारत में इसे 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford mustang mach e top 5 things to know design range performance features details
Story first published: Saturday, September 11, 2021, 20:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X