Ford Mustang Best Selling Sports Car: फोर्ड मस्टैंग बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड की मसल कार फोर्ड मस्टैंग एक बार फिर से दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार और स्पोर्ट्स कूपे कार बन गई है। एचआईएस मार्कीट के एक शोध में सामने आए आंकड़ों के अनुसार फोर्ड ने साल 2020 में वैश्विक तौर पर मस्टैंग कूपे की 80,577 यूनिट्स की बिक्री की है।

Ford Mustang Best Selling Sports Car: फोर्ड मस्टैंग बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार

इस मसल कार ने ग्लोबल स्पोर्ट्स कूपे बाजार का 15.1 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है। आपको बता दें कि साल 2019 में भी फोर्ड मस्टैंग ने कुल बाजार की 14.8 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। ये आंकड़े दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्पोर्ट्स कूपे फोर्ड मस्टैंग को छह साल के लिए पंक्ति में बने रहने के लिए पर्याप्त हैं।

Ford Mustang Best Selling Sports Car: फोर्ड मस्टैंग बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार

कार निर्माता ने यह भी दावा किया है कि फोर्ड मस्टैंग अगले दो सालों के लिए दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार होने वाली है, लेकिन कार निर्माता कंपनी ने उस मार्केट सेगमेंट के लिए बिक्री के सही आंकड़े नहीं बताए हैं।

Ford Mustang Best Selling Sports Car: फोर्ड मस्टैंग बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार

इसके अलावा बुलिट और शेल्बी मॉडल की बिक्री में पिछले साल 52.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। साल 2021 मॉडल के लिए, फोर्ड अपनी बुलिट, शेल्बी जीटी350आर और शेल्बी जीटी350 को बंद कर रही है, लेकिन कंपनी ने मैक 1 को शामिल करने की योजना बनाई है।

Ford Mustang Best Selling Sports Car: फोर्ड मस्टैंग बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार

इसके अलावा शेल्बी जीटी500 मॉडल भी जारी रहेगा। रिपोर्टों के अनुसार फोर्ड मस्टैंग कार 61,090 यूनिट की बिक्री के साथ 6 सालों के लिए अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार भी रही थी। अमेरिका फोर्ड की इस मसल कार के लिए सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है।

Ford Mustang Best Selling Sports Car: फोर्ड मस्टैंग बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार

अमेरिका में इस कार की कुल बिक्री की लगभग दो-तिहाई यूनिट्स बेची जाती हैं। साल 2020 में मस्टैंग की बिक्री के लिए अमेरिका के तीन राज्य सबसे ऊपर थे। इनमें टेक्सास (8,600 यूनिट्स), कैलिफोर्निया (6,200 यूनिट्स) और फ्लोरिडा (5,864 यूनिट्स) का नाम शामिल है।

Ford Mustang Best Selling Sports Car: फोर्ड मस्टैंग बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार

महामारी के कारण साल 2019 से इसकी कुल बिक्री में 15.7 प्रतिशत की कमी आई है। फोर्ड मस्टैंग की बात करें तो इस कार में 5.0-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 396 बीएचपी की पावर और 515 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Ford Mustang Best Selling Sports Car: फोर्ड मस्टैंग बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार

इस इंजन के साथ कंपनी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है। आपको बता दैं कि भारत में नए बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने के चलते इसकी बिक्री पहले ही भारतीय बाजार में बंद की जा चुकी है। फोर्ड जल्द ही भारतीय बाजार में नई बीएस6 मस्टैंग पेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford Mustang Becomes World Best Selling Sports Car With Sales Of 80,577 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 30, 2021, 17:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X