Ford India Traffic Awareness Report: 97% कार चालक ड्राइव करते समय करते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल

फोर्ड इंडिया ने देश भर के कार चालकों पर किये जा रहे वार्षिक सर्वेक्षण के तीसरे चरण का निष्कर्ष जारी किया है। इस सर्वे में कार चालकों के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता और ड्राइविंग व्यवहार समेत कई पहलुओं पर गहनता से जांच की गई। सर्वे में शामिल होने वाले चालकों में मुख्य रूप से कार चलाते समय ध्यान भटकने की समस्या पाई गई साथ ही चाइल्ड सेफ्टी को लेकर भी चालकों में कम जागरूकता भी सामने आई।

Ford India Traffic Awareness Report: 97% कार चालक ड्राइव करते समय करते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल

इसके अलावा कई लोगों ने ड्राइविंग करते समय खिड़की से बहार थूकने और खाली बोतल या पैकेट फेंकने की बात स्वीकार की। सर्वे में शामिल कार चालकों से ट्रैफिक नियमों से जुड़े 31 सवाल पूछे गए थे, जिसमे से केवल 27 प्रतिशत लोग ही 40 प्रतिशत से अधिक सवालों का सही उत्तर दे पाए।

Ford India Traffic Awareness Report: 97% कार चालक ड्राइव करते समय करते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल

वहीं मात्र 6 प्रतिशत लोगों ने ही 50 प्रतिशत से अधिक सवालों का सही उत्तर दिया। सर्वे में कार चालकों के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर बुनियादी जानकारी की कमी दिखी।

Ford India Traffic Awareness Report: 97% कार चालक ड्राइव करते समय करते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल

अधिकतर लोग सही ट्रैफिक सिंबल अथवा साइन बोर्ड को पहचानने में नाकाम रहे। इसके अलावा अधिकतर लोगों ने गाड़ी मोड़ते समय सिग्नल का उपयोग नहीं करने और स्पीड लिमिट का पालन नहीं करने की बात भी मानी।

Ford India Traffic Awareness Report: 97% कार चालक ड्राइव करते समय करते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल

सर्वे में शामिल हर 3 में से 1 का कहना था ही उन्हें शहर में ट्रैफिक की स्थिति बेहद खराब है और सड़क पर निकलते समय अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है। वहीं, 97 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे ड्राइव करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है जिससे उनका ध्यान भटकता है।

Ford India Traffic Awareness Report: 97% कार चालक ड्राइव करते समय करते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल

सड़क हादसों का मुख्य कारण पर पूछे गए सवाल में 81 प्रतिशत लोगों ने तेज गति में गाड़ी चलाने को सड़क हादसों का मुख्य कारण बताया। लगभग आधे लोगों ने कहा कि उन्होंने कभी न कभी ड्राइव करते समय ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है।

Ford India Traffic Awareness Report: 97% कार चालक ड्राइव करते समय करते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल

सर्वे में शामिल 58 प्रतिशत लोगों ने ड्राइव करते समय फोन का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की जबकि 68 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने बच्चों को फ्रंट सीट पर बैठा कर ड्राइव करने में परहेज नहीं करते हैं।

Ford India Traffic Awareness Report: 97% कार चालक ड्राइव करते समय करते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल

वहीं 58 प्रतिशत लोगों ने यह भी कहा कि वे नींद में कई बार कार चला चुके हैं। सड़क पर अन्य वाहनों की सुविधा को लेकर पूछे गए सवाल में 53 लोगों ने कहा की वे एम्बुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहनों को पास देने के आदि नहीं हैं। वहीं, 57 प्रतिशत लोगों ने माना की उन्होंने कभी न कभी ड्राइव करते समय सड़क पर खाने-पीने का सामान का कचरा फेंका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford India releases third edition of road safety awareness survey report details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 13, 2021, 17:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X