Ford India ने जारी किया Figo Automatic का नया TVC, जानें क्या मिल रहा है खास इस कार में

बीते माह कार निर्माता कंपनी Ford India ने अपनी मिड-साइज हैचबैक Ford Figo के ऑटोमैटिक वैरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा था। बता दें कि Ford India भारत में पहले अपनी Figo हैचबैक का ऑटोमेटिक वैरिएंट ऑफर करती थी, लेकिन कंपनी ने कुछ समय के लिए इस वैरिएंट की बिक्री बंद कर दी थी।

Ford India ने जारी किया Figo Automatic का नया TVC, जानें क्या मिल रहा है खास इस कार में

Ford India ने अब अपनी इस हैचबैक के Titanium और Titanium+ वैरिएंट को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दोबारा बाजार में उतारा है। Ford Figo को कंपनी एक नए टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश कर रही है, Maruti Suzuki Swift और Grand i10 Nios में AMT गियरबॉक्स दिया जाता है।

Ford India ने जारी किया Figo Automatic का नया TVC, जानें क्या मिल रहा है खास इस कार में

अब Ford India ने अपनी नई Ford Figo ऑटोमैटिक के लिए एक नया टेलीविजन कमर्शियल (TVC) जारी किया है। इसके TVC को कंपनी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। आपको बता दें कि साल 2019 में Ford India ने Ford Figo Facelift को लॉन्च किया था।

Ford India ने जारी किया Figo Automatic का नया TVC, जानें क्या मिल रहा है खास इस कार में

तब कंपनी ने इस कार के साथ एक ऑटोमैटिक वैरिएंट भी पेश किया था। उस समय कंपनी ने ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को 1.5-लीटर ड्रैगन पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा था। यह इंजन 123 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Ford India ने जारी किया Figo Automatic का नया TVC, जानें क्या मिल रहा है खास इस कार में

लेकिन BS6 उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद Ford India ने इस इंजन का इस्तेमाल बंद कर दिया था। इसके बाद Ford Figo को एक नए पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया, जो कंपनी की मौजूदा कॉम्पैक्ट SUV Ford EcoSport में भी इस्तेमाल किया जाता है।

Ford Figo को कंपनी 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर रही है, जो 96 बीएचपी की पावर और 120 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वैसे तो पुराने इंजन के मुकाबले इसमें छोटा इंजन मिलता है, लेकिन प्रतिस्पर्धा में देखें तो Ford Figo अभी भी सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली हैचबैक है।

Ford India ने जारी किया Figo Automatic का नया TVC, जानें क्या मिल रहा है खास इस कार में

इस इंजन को कंपनी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश करती है, जिसका इस्तेमाल Ford EcoSport में भी किया जाता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया जाता है। Ford India अपनी इस मिड-साइज हैचबैक को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करती है।

Ford India ने जारी किया Figo Automatic का नया TVC, जानें क्या मिल रहा है खास इस कार में

Ford Figo ऑटोमेटिक की कीमत की बात करें तो जहां इसके Titanium वैरिएंट को 7.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं इसके Titanium+ वैरिएंट को 8.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाजार में बेचा जा रहा है।

Ford India ने जारी किया Figo Automatic का नया TVC, जानें क्या मिल रहा है खास इस कार में

इस कार में कंपनी ने इलेक्ट्रो-क्रोमिक IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर और 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, फोर्डपास कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 6 एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford india released new tvc for figo automatic hatchback details
Story first published: Wednesday, August 25, 2021, 13:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X