Ford-Mahindra Projects Put On Hold: फोर्ड ने महिंद्रा के साथ अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रोका, जानें वजह

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड और स्वदेशी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अब तक एक ज्वाइंट वेंचर के तहत काम कर रही थीं, लेकिन अब एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ड ने महिंद्रा के साथ काम कर रही सभी परियोजनाओं पर रोक लगा दी है।

Ford-Mahindra Projects Put On Hold: फोर्ड ने महिंद्रा के साथ अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रोका, जानें वजह

ताजा जानकारी के अनुसार कार निर्माता कंपनी फोर्ड और महिंद्रा भारत के लिए अपनी भविष्य की रणनीति को अंतिम रूप दे रही हैं क्योंकि दोनों कंपनियों ने पिछले साल के अंत में एक ज्वाइंट वेंचर के लिए अपनी योजनाओं को रद्द कर दिया था।

Ford-Mahindra Projects Put On Hold: फोर्ड ने महिंद्रा के साथ अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रोका, जानें वजह

इस ताजा रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि फोर्ड महिंद्रा के साथ एक नया सौदा करने के लिए अपनी रणनीति को साकार कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि फोर्ड भी पूरी तरह से साझेदारी से बाहर निकलने का फैसला कर सकती है।

Ford-Mahindra Projects Put On Hold: फोर्ड ने महिंद्रा के साथ अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रोका, जानें वजह

माना जा रहा है कि दोनों ही कंपनियां आने वाले एक महीने में इस योजना पर निर्णय ले सकती हैं। आपको बता दें कि प्रस्तावित ज्वाइंट वेंचर के हिस्से के रूप में, फोर्ड और महिंद्रा को उभरते बाजारों के लिए नई एसयूवी विकसित करना था।

Ford-Mahindra Projects Put On Hold: फोर्ड ने महिंद्रा के साथ अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रोका, जानें वजह

इस सौदे में लागत कम करने के लिए पावरट्रेन, प्रौद्योगिकी और आपूर्तिकर्ताओं को साझा करना शामिल था, जबकि महिंद्रा को नए वैश्विक बाजारों में प्रवेश करने पर काम करना था। कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक आर्थिक और व्यावसायिक स्थितियों में बदलाव के कारण इस ज्वाइंट वेंचर को बंद कर दिया गया था।

Ford-Mahindra Projects Put On Hold: फोर्ड ने महिंद्रा के साथ अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रोका, जानें वजह

आपको बता दें कि फोर्ड और महिंद्रा ने भारत के लिए कम से कम तीन स्पोर्ट-यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) को विकसित करने के लिए साझेदारी का प्रस्ताव दिया था। यह साझेदारी करीब 275 मिलियन डॉलर की थी, जिसे बीते 31 दिसंबर 2020 को बंद कर दिया गया था।

Ford-Mahindra Projects Put On Hold: फोर्ड ने महिंद्रा के साथ अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रोका, जानें वजह

आपको बता दें कि डियरबॉर्न, मिशिगन स्थित फोर्ड ने 25 साल पहले भारतीय बाजार में प्रवेश किया था, लेकिन सुजुकी मोटर कॉर्प और हुंडई मोटर की व्यापक रूप से कम लागत वाली कारों का बाजार में पहले से ही वर्चस्व था, जिसके चलते फोर्ड ने सिर्फ 3% मार्केटशेयर हासिल किया था।

Ford-Mahindra Projects Put On Hold: फोर्ड ने महिंद्रा के साथ अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रोका, जानें वजह

हालांकि फोर्ड इंडिया भारतीय बाजार के लिए अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। फोर्ड इंडिया जहां एक ओर अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड ईकोस्पोर्ट के अपडेटेड वैरिएंट को लॉन्च जल्द लॉन्च करने के लिए लगातार टेस्ट कर रही है।

Ford-Mahindra Projects Put On Hold: फोर्ड ने महिंद्रा के साथ अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रोका, जानें वजह

वहीं दूसरी ओर अपनी फुल-साइज एसयूवी फोर्ड एंडेवर की नेक्स्ट-जनरेशन पर भी काम कर रही है। हाल में इसकी लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आई थी, कि फोर्ड इंडिया इस एसयूवी को साल 2022 के मध्य तक बाजार में उतार सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford Holds All Projects With Mahindra Reason Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 19, 2021, 16:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X