Ford ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रक से उठाया पर्दा, अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने की सवारी

दिग्गज अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड (Ford) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक फोर्ड एफ-150 लाइटनिंग (Ford F-150 Lightning) से पर्दा उठा दिया है। Ford F-150 अमेरिका और यूरोप में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली पिकअप ट्रक है। अब कंपनी इस ट्रक को इलेक्ट्रिक अवतार में भी बेचेगी। कंपनी ने 19 मई को एक ग्लोबल इवेंट के दौरान F-150 Lightning को दुनिया के सामने पेश कर दिया।

Ford ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रक से उठाया पर्दा, अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने की सवारी

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक न केवल किफायती है बल्कि कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। कंपनी ने अमेरिका में इसकी कीमत 39,974 डॉलर रखी है जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 30 लाख रुपये है। Ford F-150 Lightning की कीमत काफी कॉम्पिटिटिव रखी गई है। कंपनी को उम्मीद है कि यह ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब होगी।

Ford ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रक से उठाया पर्दा, अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने की सवारी

बात करें डिजाइन की तो Ford F-150 Lightning का डिजाइन अपने कन्वेंशनल मॉडल के जैसा है। हालांकि, इलेक्ट्रिक मॉडल के फ्रंट लुक को बदला गया है। Ford F-150 Lightning के सामने बड़ा ग्रिल दिया गया है जिसमे एयर इन्टेक के लिए मेश नहीं है। कार में नए डिजाइन का कनेक्टेड डे टाइम रनिंग लाइट के साथ LED हेडलाइट दिया गया है।

Ford ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रक से उठाया पर्दा, अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने की सवारी

इस ट्रक में पांच लोगों के लिए सीट दी गई है साथ ही पीछे एक बड़ा कैरिज स्पेस दिया गया है। खास बात यह है कि ट्रक के सामने 400 लीटर का अंडरहुड स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है जो कन्वेंशनल F-150 में मौजूद नहीं है।

Ford ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रक से उठाया पर्दा, अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने की सवारी

Ford F-150 Lightning के केबिन को काफी स्पेसियस और आधुनिक बनाया गया है। ट्रक के इंटीरियर में 12-इंच का वर्टीकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है साथ ही इसमें 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है।

Ford ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रक से उठाया पर्दा, अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने की सवारी

Ford F-150 Lightning के पावरट्रेन की बात करें तो इसके दोनों एक्सेल पर डुअल इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। जो 563 Bhp की अधिकतम पावर और 1,050 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।

Ford ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रक से उठाया पर्दा, अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने की सवारी

कंपनी दावा करती है कि यह ट्रक केवल 4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस ट्रक में 150 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो केवल 45 मिनट में 15 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी का कहना है कि यह ट्रक केवल 10 मिनट के चार्ज में 80 किलोमीटर तक चल सकती है।

Ford ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रक से उठाया पर्दा, अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने की सवारी

फिलहाल, Ford अनुसार F-150 Lightning को लॉन्च के शुरुआती महीनों में केवल अमेरिका में बेचा जाएगा। यह अगले साल गर्मियों के महीने में लॉन्च की जाएगी। अमेरिका में Ford F-150 Lightning का सीधा मुकाबला Tesla Cybertruck और GMC Hummer Electric से होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford F-150 lightning pickup truck unveiled features range specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 20, 2021, 11:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X