फोर्ड एंडेवर का टाइटेनियम 4X2 बेस वैरिएंट हुआ बंद, जानें कीमत में क्या होगा बदलाव

फोर्ड ने भारत में एंडेवर ( Ford Endeavour) के टाइटेनियम 4X2 बेस वैरिएंट को बंद कर दिया है। इस वैरिएंट के बंद हो जाने के बाद अब फोर्ड एंडेवर कुल तीन वैरिएंट्स - टाइटेनियम प्लस 4X2 ऑटोमैटिक, टाइटेनियम प्लस 4X4 आटोमेटिक और स्पोर्ट 4X4 ऑटोमैटिक में उपलब्ध है।

फोर्ड एंडेवर का टाइटेनियम 4X2 बेस वैरिएंट हुआ बंद, जानें कीमत में क्या होगा बदलाव

फोर्ड एंडेवर की कीमत (एक्स-शोरूम):

  • टाइटेनियम प्लस 4X2 : 33.80 लाख रुपये
  • टाइटेनियम प्लस 4X4 आटोमेटिक : 35.60 लाख रुपये
  • स्पोर्ट 4X4 ऑटोमैटिक : 36.35 लाख रुपये
  • फोर्ड एंडेवर का टाइटेनियम 4X2 बेस वैरिएंट हुआ बंद, जानें कीमत में क्या होगा बदलाव

    इंजन

    एंडेवर में 2.0-लीटर का बीएस6 ईको ब्लू डीजल इंजन लगाया गया 168 Bhp पॉवर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस एसयूवी में 4X4 और 4X2 ड्राइव ऑप्शन के साथ 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। बीएस6 इंजन पुराने मॉडल के मुकाबले 20 प्रतिशत कम पॉवर उत्पन्न करता है। एंडेवर बीएस6 13.90 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देता है।

    फोर्ड एंडेवर का टाइटेनियम 4X2 बेस वैरिएंट हुआ बंद, जानें कीमत में क्या होगा बदलाव

    डिजाइन और इंटीरियर

    नई फोर्ड एंडेवर का डिजाइन बीएस4 मॉडल के मुकाबले अधिक आकर्षक है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और एलईडी डीआरएल लाइट के साथ ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट, रूफ रेल और 18-इंच के एलाय व्हील्स मिलते हैं। एसयूवी में बेज और ब्लैक कलर के डुअल-टोन इंटीरियर के साथ-साथ बेज कलर की अपहोल्सट्री दी गई है। इसके अलावा, एक ऑल-ब्लैक कलर की मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दी गई है।

    फोर्ड एंडेवर का टाइटेनियम 4X2 बेस वैरिएंट हुआ बंद, जानें कीमत में क्या होगा बदलाव

    फीचर्स

    कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो फीचर के साथ मिलता है। इसके साथ पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है। कार में मोबाइल कनेक्टिविटी, पैरेलल पार्क असिस्ट, पुश स्टार्ट बटन, रियर पॉवर गेट, एडजस्ट होने वाले ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट, हिल असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में की-ले एंट्री और पुश बटन स्टार्टअप जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

    फोर्ड एंडेवर का टाइटेनियम 4X2 बेस वैरिएंट हुआ बंद, जानें कीमत में क्या होगा बदलाव

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें, सात एयरबैग के साथ एबीएस-ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और सेमी-आटोमेटिक पार्किंग असिस्टेंस कैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

    फोर्ड एंडेवर का टाइटेनियम 4X2 बेस वैरिएंट हुआ बंद, जानें कीमत में क्या होगा बदलाव

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    कंपनी ने बेस वैरिएंट को हटाने की वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमारा मानना है कि टाइटेनियम 4X2 वैरिएंट की कम बिक्री के कारण इसे हटाने का फैसला किया गया है। बेस वैरिएंट के बंद होने के बाद अब फोर्ड एंडेवर एसयूवी की शुरूआती कीमत 3 लाख रुपये महंगी हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford Endeavour Titanium base variant discontinued details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 7, 2021, 17:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X