भारत में बंद होने के बाद USA में भी फेल हुई Ford की ये कार, उत्पादन होगा बंद

फोर्ड ने भारत में कार उत्पादन बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी के इस ऐलान के बाद अब नए मॉडलों का उत्पादन नहीं किया जाएगा। भारत में फोर्ड पिछले कई सालों कम बिक्री और नुकसान का सामना कर रही थी। कंपनी की पॉपुलर मॉडल ईकोस्पोर्ट की भी सेल्स लगातार कम हो रही थी। हालांकि, केवल भारत में ही नहीं फोर्ड ईकोस्पोर्ट को कई देशों में कम सेल्स के कारण बंद कर दिया गया है। इसी क्रम में अब फोर्ड अपने घरेलू बाजार में भी ईकोस्पोर्ट की बिक्री बंद करने जा रही है।

भारत में बंद होने के बाद USA में भी फेल हुई Ford की ये कार, उत्पादन होगा बंद

ये कार हुई यूएस में भी फेल

फोर्ड ने हाल ही में बताया है कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में भी ईकोस्पोर्ट के सभी वेरिएंट्स की बिक्री बंद करने वाली है। कंपनी ने इसका कारण कम सेल्स और लगातार घटते मुनाफे को बताया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ड अमेरिका में अगले साल मई-जून तक ईकोस्पोर्ट की बिक्री जारी रखेगी जिसके बाद इसे पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

भारत में बंद होने के बाद USA में भी फेल हुई Ford की ये कार, उत्पादन होगा बंद

Ford ने 2016 में US में EcoSport को शोकेस किया था और इसे पहली बार 2018 में लॉन्च किया था। इस दौरान, EcoSport बिक्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। कंपनी ने पिछले साल से ही ईकोस्पोर्ट के उत्पादन में कटौती करना शुरू कर दिया था। इसके जगह कंपनी Bronco ट्रक की बिकी पर ज्यादा ध्यान दे रही थी।

भारत में बंद होने के बाद USA में भी फेल हुई Ford की ये कार, उत्पादन होगा बंद

अमेरिका में फोर्ड ईकोस्पोर्ट को 1.0-तीन सिलेंडर टर्बो इंजन और 2.0-लीटर चार सिलेंडर इंजन में बेचा जा रहा था। यह कार ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध की गई थी। अब कंपनी इसका उत्पादन बंद कर अन्य नए मॉडलों पर ध्यान देगी।

भारत में बंद होने के बाद USA में भी फेल हुई Ford की ये कार, उत्पादन होगा बंद

भारत में ईकोस्पोर्ट कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल रही है। हालांकि, कुछ सालों से सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से ईकोस्पोर्ट की बिक्री घटते चली गई। बीते अगस्त महीने में जहां एक तरफ मारुति, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियों की बिक्री बढ़ी वहीं दूसरी ओर फोर्ड की कारों ने बेहद कम बिक्री हासिल की।

भारत में बंद होने के बाद USA में भी फेल हुई Ford की ये कार, उत्पादन होगा बंद

फोर्ड अब भारत में करेगी एक्सपोर्ट

भारत में उत्पादन बंद करने का ऐलान करते हुए कंपनी ने यह भी कहा था कि वह अब अपनी हाई-एंड कारों का भारत में निर्यात करेगी। जानकारी के मुताबिक, कंपनी Mustang Mach-e को भारत में लाने की तैयारी कर रही है। भारत में इसकी बिक्री 2022 से शुरू किये जाने की उम्मीद है। जहां तक ​​मौजूदा उत्पाद सूची की बात है, डीलर इन्वेंटरी में उपलब्ध कारों के बिक जाने के बाद बिक्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। कंपनी की मौजूदा उत्पाद सूची में फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल, ईकोस्पोर्ट और एंडेवर जैसी करें शामिल हैं।

भारत में बंद होने के बाद USA में भी फेल हुई Ford की ये कार, उत्पादन होगा बंद

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से ऐसी चर्चा थी कि फोर्ड जल्द ही भारत में उत्पादन बंद कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इससे पहले कभी भी भारत में अपनी योजनों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया था। बता दें कि पिछले साल फोर्ड और महिंद्रा ने एक ज्वाइंट वेंचर के तहत भारत में नए उत्पाद को लाने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ महीनों के भीतर ही फोर्ड इस साझेदारी से बाहर आ गई।

भारत में बंद होने के बाद USA में भी फेल हुई Ford की ये कार, उत्पादन होगा बंद

जानकारों का मानना है कि 2019 में भारतीय कार बाजार में Kia और MG Motor के आने से Ford की बिक्री लगातार गिरती चली गई। इसके अलावा BS-6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद कारों का उत्पादन महंगा हो गया। पिछले एक साल से चल रहे कोरोना महामारी के दौरान कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford ecosport to be discontinued in united states due to low sales details
Story first published: Saturday, September 11, 2021, 21:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X