Ford Ecosport Special Edition Spotted: फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पेशल एडिशन डीलरशिप यार्ड पर दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट कंपनी की सबसे अधिक पॉपुलर कार है और लगभग 9 वर्षों से बाजार में बिक रही है। पिछले महीने ही कंपनी ने इस एसयूवी को कनेक्टिविटी फीचर, सनरूफ, और एक्सटेंडेड वारंटी के साथ लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि अब कंपनी इसे नए स्पेशल एडिशन ट्रिम में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस ट्रिम का उत्पादन शुरू कर दिया है और यह मॉडल हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भी देखी गई है।

Ford Ecosport Special Edition Spotted: फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पेशल एडिशन डीलरशिप यार्ड पर दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

इकोस्पोर्ट के इस ट्रिम को डीलरशिप यार्ड पर देखा गया है। इस ट्रिम में रियर माउंटेड स्पेयर व्हील नहीं दिया गया है। अब नंबर प्लेट को कार के टेलगेट पर लगाया गया है। कार के रियर बम्पर पर सिल्वर रंग का फॉक्स स्किड प्लेट, सिल्वर रंग का रूफ रेल और शार्क फिन एंटेना भी दिया गया है।

Ford Ecosport Special Edition Spotted: फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पेशल एडिशन डीलरशिप यार्ड पर दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार का रूफ बॉडी के रंग का ही है। इसके अलावा नंबर प्लेट के ऊपर क्रोम की फिनिशिंग भी की गई है। कार में पुराना डिजाइन का ही अलॉय व्हील्स दिया गया है। जानकारी के अनुसार कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल लाइट दिया जाएगा। इस वैरिएंट को टाइटेनियम और स्पोर्ट्स ट्रिम के बीच में लाया जा सकता है।

Ford Ecosport Special Edition Spotted: फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पेशल एडिशन डीलरशिप यार्ड पर दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

बता दें कि 2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किया सेल्टोस, महिंद्रा एक्सयूवी300 को टक्कर देती है।

Ford Ecosport Special Edition Spotted: फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पेशल एडिशन डीलरशिप यार्ड पर दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

फोर्ड ने इसी महीने की शुरुआत में अपने तीन कार मॉडल्स, फिगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल को नए 2021 मॉडल में उतार दिया है। फोर्ड ने तीनों कारों के वैरिएंट्स को अपडेट किया है जबकि कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार फोर्ड फिगो को तीन पेट्रोल वैरिएंट और एक डीजल वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, फोर्ड एस्पायर के पेट्रोल और डीजल मॉडल को दो ट्रिम में पेश किया गया है।

Ford Ecosport Special Edition Spotted: फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पेशल एडिशन डीलरशिप यार्ड पर दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

फोर्ड फ्रीस्टाइल अब तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध की गई है जिसमे टाइटेनियम, टाइटेनियम प्लस और फ्लेयर शामिल है। नए साल की शुरुआत से फोर्ड ने अपने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, कंपनी ने अपने मॉडलों की कीमत में 35,000 रुपये की वृद्दि की गयी है।

Ford Ecosport Special Edition Spotted: फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पेशल एडिशन डीलरशिप यार्ड पर दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

वहीं सिर्फ फोर्ड ईकोस्पोर्ट की कीमत में कटौती की गयी है। फोर्ड वर्तमान में ईकोस्पोर्ट, फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल और एंडेवर की बिक्री करती है। इनमें ईकोस्पोर्ट व एंडेवर एसयूवी बेहद लोकप्रिय है।

Ford Ecosport Special Edition Spotted: फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पेशल एडिशन डीलरशिप यार्ड पर दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

कंपनी ने कीमत वृद्धि का कारण बतातें हुए कहा था कि पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण उसके वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हालांकि 2020 में बुक की गई कारों की कीमत को यह प्रभावित नहीं करेगा, कीमत वृद्धि नए बुकिंग को प्रभावित करने वाला है।

Ford Ecosport Special Edition Spotted: फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पेशल एडिशन डीलरशिप यार्ड पर दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

फोर्ड की दिसंबर 2020 की बिक्री की बात करें तो कंपनी के एंडेवर को छोड़ सभी मॉडलों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है, एंडेवर की बिक्री में 71 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। हालांकि कंपनी की की बिक्री में 45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Source: Gaadiwaadi

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford Ecosport special edition spotted at dealership yard launch soon details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X