फरारी रोमा भारत में हुई लाॅन्च, पाॅवरफुल इंजन के साथ 320 किमी/घंटा है स्पीड

फरारी ने आखिकार भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स कार फरारी रोमा (Ferrari Roma) को पेश कर दिया है। यह शानदार स्पोर्ट्स कार 3.76 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लायी गई है। फरारी रोमा को वैश्विक बाजार में 2019 में ही लॉन्च किया गया था। इस कार का नाम इटली के प्रसिद्ध 'रोम' शहर पर रखा गया है।

Ferrari Roma

डिजाइन

फरारी रोमा की डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लिक हेडलैंप, फ्लेयर्ड फेंडर्स, बॉडी कलर्ड ग्रील दिया गया है। इस कार के चेचिस को कंपनी ने नए मॉड्यूलर तकनीक से तैयार किया है, जो कि इसे वजन में हल्का तो बनाता ही है साथ में इसकी लंबाई को भी बढ़ाता है।

इस कार की लंबाई 4.6 मीटर है और इसका वजन महज 1,472 किलोग्राम है। इस टू डोर कूपे स्पोर्ट कार में कंपनी ने नए डायनमिक्स के साथ ही साइड स्लिप कंट्रोल 6.0 का इस्तेमाल किया है, जो कि इसके ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को और भी बेहतर बनाता है।

फीचर्स

कार के भीतर कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है। इसमें थ्री-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ 16-इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें फ्लोटिंग सेंटर कंसोल के साथ वर्टीकल ट्चस्क्रिन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इस कार को और भी एडवांस बनाता है। पैसेंजर की लिए भी एक अलग डिस्प्ले दिया गया है।

इंजन और पॉवर

इंजन की बात करें, तो फरारी रोमा में 3.9-लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन लगाया गया है। ये इंजन 612 bhp की दमदार पॉवर के साथ 760 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।

फरारी रोमा का एयरोडायनामिक डिजाइन और पॉवरफुल इंजन इसे अधिक स्पीड पर चलने में सक्षम बनाता है। यह कार केवल 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं 200 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 9.3 सेकेंड का समय लगता है। इस कार की टॉप स्पीड 320 किमी / घंटा मापी गई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फरारी #ferrari
English summary
Ferrari Roma launched in India price Rs 3.76 lakh details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 7, 2021, 20:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X