फाडा की रिपोर्ट: पैसेंजर वाहनों की बिक्री 43.45% बढ़ी, जून में रजिस्टर हुए 12 लाख वाहन

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने जून 2021 में पैसेंजर (यात्री) वाहनों की बिक्री के आंकड़े साझा कर दिए हैं। फाडा के अनुसार, जून 2021 में 1,84,134 यूनिट की बिक्री के साथ पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 43.45 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले महीने कुल 12,17,151 यूनिट वाहनों का पंजीकरण किया गया है जो जून 2020 के मुकाबले 22.62 प्रतिशत अधिक है।

फाडा की रिपोर्ट: पैसेंजर वाहनों की बिक्री 43.45% बढ़ी, जून में रजिस्टर हुए 12 लाख वाहन

बता दें कि पिछले साल जून में बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी। हालांकि, अब बाजार धीमी गति से दोबारा पटरी पर लौट रहा है, यही कारण है कि जून 2021 की बिक्री में सुधार हुआ है। जून 2019 से तुलना करें तो वाहनों की बिक्री में 28.32 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है।

फाडा की रिपोर्ट: पैसेंजर वाहनों की बिक्री 43.45% बढ़ी, जून में रजिस्टर हुए 12 लाख वाहन

जून 2021 की बिक्री पर फाडा के प्रेसिडेंट, विंकेश गुलाटी ने कहा कि, "दक्षिण भारत के कुछ राज्यों को छोड़कर देशभर में बाजार वापस खुल रहे हैं। यही वजह है कि ऑटो सेक्टर ने बिक्री में बड़ी बढ़त दर्ज की है। ग्राहकों अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए निजी वाहन खरीद रहे हैं, ऐसे में पैसेंजर वाहनों की मांग अच्छी बनी हुई है।"

फाडा की रिपोर्ट: पैसेंजर वाहनों की बिक्री 43.45% बढ़ी, जून में रजिस्टर हुए 12 लाख वाहन

उन्होंने बताया कि, "दो-पहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है, लेकिन यहां वापसी की रफ्तार थोड़ी धीमी है, क्योंकि कोविड-19 के बाद ग्रामीण इलाकों में खरीद की भावना अबतक लौटी नहीं है। पिछले साल की तुलना में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में दमदार बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल बीएस6 नियमों के लागू होने के बाद बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री कम हुई थी।"

फाडा की रिपोर्ट: पैसेंजर वाहनों की बिक्री 43.45% बढ़ी, जून में रजिस्टर हुए 12 लाख वाहन

उन्होंने आगे कहा, "अभी ऑटो जगत पूरी तरह पटरी पर नहीं लौटा है। जून 2019 से तुलना करें तो कुल बिक्री में 28 प्रतिशत गिरावट देखी गई है जिसमें तीन-पहिया वाहन बिक्री 28 प्रतिशत, कमर्शियल वाहन बिक्री 70 प्रतिशत और कमर्शियल वाहन बिक्री 45 प्रतिशत गिरी है। जून 2019 की तुलना में सिर्फ ट्रैक्टर बाजार ऐसा है जहां 27 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है।"

फाडा की रिपोर्ट: पैसेंजर वाहनों की बिक्री 43.45% बढ़ी, जून में रजिस्टर हुए 12 लाख वाहन

जून 2020 के मुकाबले जून 2021 में सभी वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई है। दो-पहिया वाहन बिक्री में 16.90 प्रतिशत, कमर्शियल वाहन बिक्री में 236.19 प्रतिशत और ट्रैक्टर बिक्री में 14.27 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है।

फाडा की रिपोर्ट: पैसेंजर वाहनों की बिक्री 43.45% बढ़ी, जून में रजिस्टर हुए 12 लाख वाहन

फाडा अध्यक्ष ने कहा कि दक्षिण भारत में बाजार के खुलने से बिक्री बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, कोविड-19 के पूर्व स्तर की बिक्री हासिल करने में अभी समय लग सकता है।

फाडा की रिपोर्ट: पैसेंजर वाहनों की बिक्री 43.45% बढ़ी, जून में रजिस्टर हुए 12 लाख वाहन

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न वैश्विक आपूर्ति तंत्र में बाधा और सेमी कंडक्टर चिप की कमी भी ऑटोमोबाइल बाजार को बढ़ने से रोक रही है। उम्मीद है कि इस साल त्योहारों में बाजार में रौनक लौटेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
FADA releases passenger vehicle sales report June 2021 details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X