EV Charging Stations: फाडा स्कीम के तहत देश के इन जगहों पर लगाये गये हैं ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें

देश में पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है और इसमें और तेजी लाने के लिए फाडा भी देश भर में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है। हाल ही में फेम स्कीम द्वारा देश में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाने के राज्य अनुसार आंकड़ें जारी किये हैं, यह दो फेज फेम 1 व फेम 2 में किया गया है।

EV Charging Stations: फाडा स्कीम के तहत देश के इन जगहों पर लगाये गये हैं ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें

बतातें चले कि जम्मू व कश्मीर में 25, चंडीगढ़ में फेम 1 के तहत 50 व फेम 2 के तहत 70, हरियाणा में 50 रुपये, दिल्ली में फेम 1 के तहत 101 व फेम 2 के तहत 72, राजस्थान में फेम 1 के तहत 53 व फेम 2 के तहत 205, गुजरात में 278, मध्य प्रदेश में 235, महाराष्ट्र में 317 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाये गये हैं।

EV Charging Stations: फाडा स्कीम के तहत देश के इन जगहों पर लगाये गये हैं ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें

कर्नाटक में में फेम 1 के तहत 37 व फेम 2 के तहत 172, केरल में 211, हिमाचल प्रदेश में में फेम 1 के तहत 7 व फेम 2 के तहत 10, उतराखंड में 10, उत्तर प्रदेश में में फेम 1 के तहत 11 व फेम 2 के तहत 207, बिहार में 37, झारखंड में में फेम 1 के तहत 25 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाये गये हैं।

EV Charging Stations: फाडा स्कीम के तहत देश के इन जगहों पर लगाये गये हैं ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें

सिक्किम में 29, असम में 20, मेघालय में 40, पश्चिम बंगाल में 141, उड़ीसा में 18, छत्तीसगढ़ में 25, तेलंगाना में फेम 1 के तहत 30 व फेम 2 के तहत 138, आंध्र प्रदेश में 266, पुदुचेरी में 10 व तमिल नाडु में 281 चार्जिंग स्टेशन लगाये गये हैं।

EV Charging Stations: फाडा स्कीम के तहत देश के इन जगहों पर लगाये गये हैं ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें

हाल ही में भारी उद्योग विभाग ने सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के फेम-2 (FAME-II) प्रमाण की वैद्यता को एक साल की अवधि के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि फेम-2 स्कीम की वैद्यता 31 मार्च 2020 को समाप्त हो गई थी।

EV Charging Stations: फाडा स्कीम के तहत देश के इन जगहों पर लगाये गये हैं ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें

भारी उद्योग मंत्रालय ने बताया है कि ऐसे वाहन निर्माता जिन्हे 31 मार्च 2020 से बाद फेम-2 प्रमाण पत्र जारी किया गया है, उनकी अवधि को 12 महीनों के लिए बढ़ाया जा रहा है। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए चलाई जा रही फेम-2 योजना के लिए केंद्र सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर रही है।

EV Charging Stations: फाडा स्कीम के तहत देश के इन जगहों पर लगाये गये हैं ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें

इस योजना इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर केंद्र सरकार सब्सिडी प्रदान करती है। इस सब्सिडी के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन पर लगने वाले रोड टैक्स और रजिस्ट्रैशन पर छूट दी जाती है। फेम-2 योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कई कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया है।

EV Charging Stations: फाडा स्कीम के तहत देश के इन जगहों पर लगाये गये हैं ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें

इसमें देश में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां जैसे एथर एनर्जी, टाटा मोटर्स, हीरो इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, रिवोल्ट मोटर्स, एम्पीयर मोबिलिटी, आदि कंपनियां शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
EV Charging Stations Established Under Fame Scheme. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 17, 2021, 10:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X