Electric Car Sales 2020: टाटा नेक्सन ईवी बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी भारत की एक बहुत ही लोकप्रिय और अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च हुए पूरे एक साल होने वाले हैं और कंपनी इसका जश्न मनाने की तैयारी कर रही है।

Electric Car Sales 2020: टाटा नेक्सन ईवी बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

इसके साथ ही ही कंपनी ने साल 2020 में इस एसयूवी की बिक्री के आंकड़े भी जारी किए हैं। टाटा मोटर्स ने साल 2020 में टाटा नेक्सन ईवी की 2600 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। बता दें कि इस कार को भारत में 28 जनवरी 2020 को लॉन्च किया गया था।

Electric Car Sales 2020: टाटा नेक्सन ईवी बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

मार्च 2020 में लॉकडाउन के चलते इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री नहीं हुई थी, लेकिन इस मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार की धीरे-धीरे बिक्री बेहतर होना शुरू हुई है और मई 2020 में इसकी 78 यूनिट की बिक्री के साथ बढ़ती देखी गई।

Electric Car Sales 2020: टाटा नेक्सन ईवी बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

इसने अक्टूबर से दिसंबर 2020 के बीच 1,253 यूनिट्स के बाद प्रत्येक महीने एक महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की है और अब इसकी बिक्री कुल 2,602 यूनिट्स तक पहुंच चुकी है। दिसंबर माह में इसके सबसे ज्यादा 418 यूनिट्स बिके हैं।

Electric Car Sales 2020: टाटा नेक्सन ईवी बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में नेक्सन के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया था। कंपनी ने सितंबर और दिसंबर में मासिक सदस्यता दरों को और नीचे ला दिया, जिससे नेक्सन की को ओर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित हो।

Electric Car Sales 2020: टाटा नेक्सन ईवी बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

कंपनी का सबस्क्रिप्शन प्लान फिलहाल बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में उपलब्ध है। यह सबस्क्रिप्शन प्लान अब प्रति माह 29,500 रुपये से शुरू है और केवल मिड स्पेक एक्सजेड+ वेरिएंट पर पेश किया गया है।

Electric Car Sales 2020: टाटा नेक्सन ईवी बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
2020 Nexon ZS EV Kona EV Tigor e-Verito Total
Jan 0 0 0 0 0 0
Feb 0 158 32 0 0 190
Mar 198 116 14 0 0 328
April 0 0 0 0 0 0
May 78 38 4 25 0 145
June 188 145 16 37 1 387
July 286 85 25 24 6 426
Aug 296 119 26 9 0 450
Sep 303 127 29 5 2 466
Oct - Dec 1,253 455 37 0 0 1,745
Total 2,602 1,243 183 100 9 4,137
MS% 62.90 30.05 4.42 2.42 0.22 100.00

MOST READ: बीएमडब्ल्यू 2-सीरीज ग्रैन कूपे हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

Electric Car Sales 2020: टाटा नेक्सन ईवी बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

टाटा नेक्सन ईवी को तीन वैरिएंट को एक्सएम, एक्सजेड+ तथा एक्सजेड+ एलक्स में उपलब्ध कराया गया है। टाटा नेक्सन ईवी 13.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके बाद भी यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

Electric Car Sales 2020: टाटा नेक्सन ईवी बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

कंपनी का दावा है कि टाटा नेक्सन ईवी 312 किमी की रेंज प्रदान करती है और इसे डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं घर के नार्मल चार्जर से 8 घंटे में इसे पूर्ण चार्ज किया जा सकता है।

Electric Car Sales 2020: टाटा नेक्सन ईवी बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

टाटा नेक्सन में 30.2 किलोवॉट ऑवर की बैटरी लगाई गई है। नेक्सन इलेक्ट्रिक में ड्यूल पॉड हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric Car Sales Year 2020 Tata Nexon EV MG ZS EV Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 12, 2021, 16:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X