Electric Car Sales Feb 2021: फरवरी में नेक्सन ईवी की बिक्री रही सबसे अधिक, सेगमेंट में दर्ज की गयी बढ़त

इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लगातार लोकप्रिय होते जा रही है, फरवरी के इलेक्ट्रिक एसयूवी बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन पहले नंबर पर रही है, उसके बाद एमजी जेडएस ईवी, टिगोर व कोना ने जगह बनाई है। पिछले महीने कुल 706 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गयी है और इसमें 7.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

Electric Car Sales Feb 2021: फरवरी में नेक्सन ईवी की बिक्री रही सबसे अधिक, सेगमेंट में दर्ज की गयी बढ़त

टाटा नेक्सन ईवी की पिछले महीने 427 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि जनवरी 2021 में 500 यूनिट रही थी, इसकी बिक्री में 14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। हालांकि इस सेगमेंट की कुल बिक्री में नेक्सन ईवी 60 प्रतिशत की भागीदार है। ग्राहकों से इस एसयूवी को लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Electric Car Sales Feb 2021: फरवरी में नेक्सन ईवी की बिक्री रही सबसे अधिक, सेगमेंट में दर्ज की गयी बढ़त

टाटा नेक्सन ईवी की वाजिब कीमत, पर्याप्त रेंज व बेहतरीन सेफ्टी की वजह से इसे पसंद किया जा रहा है। कंपनी नेक्सन ईवी व टिगोर ईवी की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 70 प्रतिशत की भागीदार है। इस सेगमेंट में अधिकतर एसयूवी का ही बोलबाला है।

Electric Car Sales Feb 2021: फरवरी में नेक्सन ईवी की बिक्री रही सबसे अधिक, सेगमेंट में दर्ज की गयी बढ़त

एमजी जेडएस ईवी की पिछले महीने 204 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि जनवरी में 124 यूनिट रही थी, इसकी बिक्री में 64 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। एमजी जेडएस के 2021 मॉडल को पिछले महीने ही बाजार में उतारा गया है, इस वजह से भी शायद बिक्री बेहतर हो रही है।

Rank Model Feb'21 Jan'21 MoM (%)
1 Tata Nexon EV 427 500 -14.6
2 MG ZS EV 204 124 64.5
3 Hyundai Kona 10 21 -52.4
4 Tata Tigor 65 12 441.7
Electric Car Sales Feb 2021: फरवरी में नेक्सन ईवी की बिक्री रही सबसे अधिक, सेगमेंट में दर्ज की गयी बढ़त

कंपनी के एमडी राजीव छाबा ने जानकारी दी है कि यह इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की अब तक की सबसे अधिक बिक्री है तथा पिछले महीने इस एसयूवी को 350 से भी अधिक आर्डर प्राप्त हुए हैं। अब देखना होगा कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री इसी तरह से जारी रह पाती है या नहीं।

Electric Car Sales Feb 2021: फरवरी में नेक्सन ईवी की बिक्री रही सबसे अधिक, सेगमेंट में दर्ज की गयी बढ़त

तीसरे नंबर पर टाटा टिगोर ईवी है, इसकी पिछले महीने 65 यूनिट बेचीं गयी है जो कि जनवरी में 12 यूनिट रही थी। हुंडई कोना ईवी इस लिस्ट में आखिरी रही है, जिसकी फरवरी महीने में 10 यूनिट बेचीं गयी है जो कि जनवरी में 21 यूनिट रही थी।

Electric Car Sales Feb 2021: फरवरी में नेक्सन ईवी की बिक्री रही सबसे अधिक, सेगमेंट में दर्ज की गयी बढ़त

बतातें चले कि देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू कर दिया गया है जिस कारण से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदी पर छूट मिल रही है, साथ ही रोड टैक्स व रजिस्ट्रेशन चार्ज पर भी छूट प्रदान की जा रही है।

Electric Car Sales Feb 2021: फरवरी में नेक्सन ईवी की बिक्री रही सबसे अधिक, सेगमेंट में दर्ज की गयी बढ़त

वैसे तो अभी इस सेगमेंट में चुनिंदा वाहन ही है लेकिन इस साल कई कंपनियां भारत में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन लाने जा रही है। इसके साथ ही एमजी मोटर लगातार अपने चार्जिंग स्टेशन का विस्तार कर रही है ताकि अधिक से अधिक शहरों में अपने जेडएस ईवी की बिक्री कर सके।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric Car Sales Feb 2021: Tata Nexon EV Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 2, 2021, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X