Dual Airbags Made Mandatory For Cars: कार में अब दो एयरबैग होंगे जरूरी, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1 अप्रैल से बिकने वाली सभी कारों में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग को अनिवार्य कर दिया है। मंत्रालय ने एक सूचना में बताया है कि वाहन चालकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। सरकार ने कंपनियों को पुरानी कारों में एयरबैग फिट करने के लिए 31 अगस्त 2021 तक का समय दिया है।

Dual Airbags Made Mandatory For Cars: कार में अब दो एयरबैग होंगे जरूरी, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

बताया जाता है कि कारों में डुअल एयरबैग लगने से कीमत में 4000-7000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि भारत में अभी तक कारों में फ्रंट पैसेंजर के लिए एयरबैग को अनिवार्य नहीं किया गया है। कारों में केवल ड्राइवर सीट के लिए ही एयरबैग अनिवार्य है जिसके वजह से कई किफायती कार मॉडलों में केवल ड्राइवर साइड एयरबैग ही दिया जाता है।

Dual Airbags Made Mandatory For Cars: कार में अब दो एयरबैग होंगे जरूरी, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

केवल एक एयरबैग होने के वजह से दुर्घटना के समय ड्राइवर के साथ बैठे फ्रंट पैसेंजर की सुरक्षा नहीं हो पाती है और ऐसी स्थिति में उसके गंभीर रूप से घायल होने और दुर्घटना में मौत का भी खतरा बना रहता है।

Dual Airbags Made Mandatory For Cars: कार में अब दो एयरबैग होंगे जरूरी, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

जुलाई 2019 से कारों में ड्राइवर साइड एयरबैग को अनिवार्य किया गया है। हालांकि, अब नए नियम के अनुसार फ्रंट पैसेंजर सीट पर भी एयरबैग को अनिवार्य किया जाएगा।

Dual Airbags Made Mandatory For Cars: कार में अब दो एयरबैग होंगे जरूरी, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

सूचना में बताया गया है कि सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक विशेष समिति ने कारों को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सिफारिशें पेश कीं। समिति ने सड़क दुर्घटना में प्रभावित होने वाले लोगों और कारणों का गहन अध्ययन किया और यह पाया कि अगर कार के फ्रंट सीट में दो एयरबैग दिए जाएं तो इससे ड्राइवर के साथ फ्रंट पैसेंजर की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

Dual Airbags Made Mandatory For Cars: कार में अब दो एयरबैग होंगे जरूरी, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

समिति की सिफारिशों के आधार पर परिवहन मंत्रालय ने बगैर देरी करते हुए सभी वाहन कंपनियों को नए आदेश का पालन करने की लिए सूचित किया है। 29 दिसंबर 2020 को जारी किये गए अधिसूचना में केंद्र सरकार ने कहा था कि 1 अप्रैल 2021 से कार कंपनियों को सभी मॉडलों में दो एयरबैग देना अनिवार्य होगा।

Dual Airbags Made Mandatory For Cars: कार में अब दो एयरबैग होंगे जरूरी, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

सूचना में यह भी बताया गया है कि ऐसे मॉडल जो पहले बनाए गए हैं और उन्हें स्टॉक या डीलरशिप में रखा गया है, उनमें भी कम से कम दो एयरबैग जरूर होने चाहिए। वहीं सभी पुराने मॉडलों में दो एयरबैग लगवाने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 तक दी गई है। इससे पहले अगर कंपनियों ने सिंगल एयरबैग वाली कार बेचीं तो यह गैरकानूनी होगा।

Dual Airbags Made Mandatory For Cars: कार में अब दो एयरबैग होंगे जरूरी, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

बता दें कि सड़क दुर्घटना के समय यात्रियों की सुरक्षा में एयरबैग अहम भूमिका निभाता है। कार के किसी दूसरे वाहन से टकराते ही एयरबैग खुल जाता है जिससे चालक चालक गंभीर चोट से बच जाता है। सरकार के आदेश के बाद कंपनियों ने सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स को अनिवार्य किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Dual airbag mandatory for cars from 1 April 2021 details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 6, 2021, 11:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X