Subsidy On Nexon & Tigor EV: दिल्ली सरकार नेक्सन ईवी व टिगोर ईवी पर दे रही 3 लाख तक की सब्सिडी

दिल्ली सरकार के एनसीटी ने 7 अगस्त, 2020 को दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की थी, जिसमें शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने और दिल्ली को भारत की ईवी कैपिटल बनाने के लिए बढ़ावा देने के तहत काम किया जाएगा। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने एक नई पहल की शुरुआत की है।

देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को और बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'स्विच दिल्ली' नाम के अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत अरविंद केजरीवाल ने देश में कई इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की घोषणा की है।

इन्हीं इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी का नाम भी शामिल है, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। टाटा नेक्सन ईवी को मौजूदा समय में तीन वैरिएंट एक्सएम, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लक्स में बेचा जा रहा है।

कंपनी इन तीनों ही वैरिएंट्स को क्रमशः 13.99 लाख रुपये, 15.40 लाख रुपये और 16.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर बेच रही है। टाटा नेक्सन ईवी की ऑन-रोड कीमत एक्सएम वेरिएंट के लिए 16.16 लाख रुपये और एक्सजेड+ वेरिएंट के लिए 17.59 लाख रुपये है।

लेकिन अब इन दोनों ही वैरिएंट्स को नई दिल्ली में सब्सिडी के साथ पेश किया गया है। दिल्ली सरकार दोनों वैरिएंट्स पर 1,50,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है। इसके साथ ही इस कार की खरीद पर रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन फीस और प्रदूषण के भुगतान से भी छूट दी गई है।

इसके अलावा टाटा टिगोर ईवी पर भी 1.50 लाख रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं। बता दें कि टाटा टिगोर को 6 वैरिएंट में बेचा जा रहा है, जिसमें एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सई+, एक्सएम+ और एक्सटी+ वैरिएंट शामिल हैं। जहां इसके बेस वैरिएंट को 13.86 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है।

वहीं इसके टॉप-वैरिएंट की कीमत 15.57 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। टाटा टिगोर ईवी पर मिलने वाले रोड-टैक्स में छूट की बात करें तो दिल्ली सरकार इस कार पर 1,21,067 रुपये से लेकर 1,36,107 रुपये तक की छूट दे रही है। दिल्ली सरकार टिगोर ईवी पर कुल 2.86 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दे रही है।

इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार अगले छह हफ्तों में केवल विभिन्न उद्देश्यों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को काम पर रखेगी। सीएम ने डिलिवरी चेन और बड़ी कंपनियों, मार्केट एसोसिएशन, मॉल और सिनेमा हॉल को इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की अपील की है।

बात करें टाटा टिगोर ईवी की तो कंपनी इस कार को 2 ड्राइविंग रेंज में बेच रही है, जिसमें पहला 140 किलोमीटर और दूसरा 213 किलोमीटर रेंज वैरिएंट शामिल है। वहीं टाटा नेक्सन की बात करें तो यह कार एक बार चार्ज होने पर 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi Govt Offers Upto Rs 3 Lakh Discount On Nexon EV And Tigor EV Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 5, 2021, 13:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X