Datsun Car Offers December 2021: डैटसन की कारों पर मिल रही 40,000 रुपये की छूट, जानें डिस्काउंट

डैटसन की कारों पर दिसंबर में 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, कंपनी के तीनों मॉडल्स डैटसन रेडी-गो, गो व गो+ पर यह छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट में कैश लाभ, एक्सचेंज बोनस व कॉर्पोरेट लाभ भी शामिल है, इसके माध्यम से कंपनी साल के अंत में ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है। यह सभी ऑफर्स 31 दिसंबर तक के लिए वैध है।

Datsun Car Offers December 2021: डैटसन की कारों पर मिल रही 40,000 रुपये की छूट, जानें डिस्काउंट

डैटसन की रेडी-गो पर 20,000 रुपये का कैश बेनिफिट दिया जा रहा है, इसके साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस व 5000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट दिया जा रहा है। कंपनी की इस छोटी कार को ग्राहकों से सामान्य प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में इस छूट के साथ इसकी कीमत और भी कम पड़ने वाली है। इसे दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।

Datsun Car Offers December 2021: डैटसन की कारों पर मिल रही 40,000 रुपये की छूट, जानें डिस्काउंट

डैटसन की गो पर 20,000 रुपये का कैश बेनिफिट दिया जा रहा है, इसके साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस कार को 4.02 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, इस कार को कुल सात वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसमें ढेर सारे फीचर्स जैसे कीलेस एंट्री, दो एयरबैग, सेन्ट्रल लॉकिंग, पॉवर स्टियरिंग आदि दिया गया है।

Datsun Car Offers December 2021: डैटसन की कारों पर मिल रही 40,000 रुपये की छूट, जानें डिस्काउंट

डैटसन की गो+ पर 20,000 रुपये का कैश बेनिफिट दिया जा रहा है, इसके साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस कार को 4.25 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार को कुल सात वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, साथ ही दो इंजन व दो गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Datsun Car Offers December 2021: डैटसन की कारों पर मिल रही 40,000 रुपये की छूट, जानें डिस्काउंट

बतातें चले कि यह डिस्काउंट लोकेशन, वैरिएंट व रंग विकल्प पर निर्भर करता है। कंपनी की सिर्फ रेडी-गो को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और बीते महीने इसके 259 यूनिट बेचे गये हैं, बाकी दो मॉडल्स की एक भी यूनिट नहीं बेचीं जा चुकी है। कंपनी की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है, वहीं अक्टूबर के मुकाबले 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Datsun Car Offers December 2021: डैटसन की कारों पर मिल रही 40,000 रुपये की छूट, जानें डिस्काउंट

निसान ग्रुप के तहत किक्स व मैग्नाईट की भी बिक्री की जाती है और जिस वजह से बिक्री अच्छी बनी हुई है। Nissan India ने Canteen Store Departments (CSD) में अपनी Nissan और Datsun की अपनी पूरी रेंज की पेशकश की है। रक्षा कर्मी अब देश भर में CSD डिपो के माध्यम से सभी CSD अनुमोदित लागू डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

Datsun Car Offers December 2021: डैटसन की कारों पर मिल रही 40,000 रुपये की छूट, जानें डिस्काउंट

इस प्रक्रिया में खरीदे जाने वाले वाहन का चयन, डीलर दस्तावेजों को अपलोड करना शामिल है। उपलब्धता प्रमाण पत्र और प्रोफार्मा चालान, ग्राहक दस्तावेज जैसे कैंटीन कार्ड, KYC, भुगतान हस्तांतरण विवरण इत्यादि Local Supply Order (LSO) जारी होने तक डिजीटल किया जा रहा है। Nissan अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ShopHome पर पारदर्शी और किफायती कार सर्विस प्रदान करती है।

Datsun Car Offers December 2021: डैटसन की कारों पर मिल रही 40,000 रुपये की छूट, जानें डिस्काउंट

जो रक्षा कर्मियों को अपना पसंदीदा वाहन ऑनलाइन बुक करने और डीलरशिप को सूचित करके इन CSD ऑफ़र का लाभ उठाने की अनुमति देता है। Nissan अपने ग्राहकों को ऑनलाइन जर्नी पूरी करने के बाद डीलरशिप पर भुगतान करने की भी अनुमति देती है। इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि ShopHome अनुभव में एक वर्चुअल शोरूम और वर्चुअल टेस्ट ड्राइव भी शामिल है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

निसान के कारों पर भारी छूट उपलब्ध कराई जा रही है ताकि बिक्री में वृद्धि की जा सके, साथ ही नए ग्राहकों को लुभाया जा सके लेकिन कंपनी की बिक्री में भारी डिस्काउंट के बावजूद वृद्धि नहीं हो पा रही है। अब देखना होगा कंपनी आने वाले महीनों में क्या कदम उठाती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #डैटसन #datsun
English summary
Datsun car offers december upto rs 40000 details
Story first published: Wednesday, December 8, 2021, 11:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X