Compact SUV Sales May 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री मई: किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा

पिछले महीने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बड़ा उलटफेर हुआ है और पहले नंबर पर किया सॉनेट रही है और मारुति विटारा ब्रेजा चौथे स्थान पर चली गयी है। इसके बाद टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू व रेनॉल्ट काइगर रही है। पिछले महीने इस सेगमेंट की बिक्री में 55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Compact SUV Sales May 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री मई: किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा

किया सॉनेट की मई में 6627 यूनिट बेचीं गयी है, जबकि अप्रैल महीने में इसकी बिक्री 7724 यूनिट रही है। इसकी बिक्री में 14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। सॉनेट की बिक्री बाजार में एक साल से अधिक रहने के बाद बेहतरीन चल रही है और फिर से पहले नंबर पर आ गयी है।

Compact SUV Sales May 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री मई: किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा

दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन रही है जिसकी मई महीने में 6439 यूनिट बेचीं गयी है, अप्रैल महीने के 6938 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। नए अवतार में लाये जाने के बाद इसने ब्रेजा व वेन्यू को पहली बार पीछे छोड़ा है, इसकी बिक्री में गिरावट भी कम रही है।

Compact SUV Sales May 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री मई: किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा

तीसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू रही है जिसकी मई महीने में 4840 यूनिट बेचीं गयी है, अप्रैल महीने के 11,245 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 57 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। माना जा रहा है कि वेन्यू का उत्पादन लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुआ है जिसका असर बिक्री में भी देखनें को मिला है।

Rank Segment May'21 Apr'21 Growth
1 Compact SUV 24,399 54,104 -55
2 Mid SUV 20,132 33,718 -40
3 Compact Hatchback 17,230 62,771 -73
4 Premium Hatchback 12,758 32,879 -61
5 Compact Sedan 8,301 23,104 -64
6 MUV 7,744 24,713 -69
7 Entry Hatchback 5,520 28,623 -81
8 Executive Sedan 3,450 8,550 -60
9 Lifestyle Offroader 1,911 3,406 -44
10 Vans 1,096 11,469 -90
11 Premium SUV 490 2,685 -82
12 Premium Sedan 111 58 91
13 Luxury Sedan 10 105 -90
Compact SUV Sales May 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री मई: किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा

चौथे नंबर पर मारुति ब्रेजा रही है जिसकी मई महीने में 2648 यूनिट बेचीं गयी है, अप्रैल महीने के 11,220 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 76 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। रेनॉल्ट काइगर टॉप 5 में स्थान बनाने में कामयाब रही है, हालांकि मई में 53 प्रतिशत क गिरावट के साथ 1326 यूनिट बेचीं गयी है।

Compact SUV Sales May 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री मई: किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा

इसके बाद निसान मैग्नाईट रही है जिसकी मई महीने में 1200 यूनिट बेचीं गयी है, अप्रैल में इसकी 2904 यूनिट बेचीं गयी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसका उत्पादन भी प्रभावित रहा है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Compact SUV Sales May 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री मई: किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा

फोर्ड ईकोस्पोर्ट की मई महीने में 503 यूनिट बेचीं गयी है। इसकी बिक्री में अप्रैल के मुकाबले 87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। इसके बाद अर्बन क्रूजर रही है जिसकी मई में 373 यूनिट बेचीं गयी है। महिंद्रा एक्सयूवी300 की पिछले महीने 251 यूनिट बेचीं गयी है।

Compact SUV Sales May 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री मई: किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा

आखिरी स्थान पर होंडा डब्ल्यूआरवी रही है जिसकी मई महीने 192 यूनिट रही है, इसकी बिक्री में 84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। यह देश की सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी कार सेगमेंट में से है, अप्रैल के 54,104 यूनिट के मुकाबले मई में बिक्री 24,399 यूनिट रही है।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Compact SUV Sales May 2021: Kia Sonet, Tata Nexon, Hyundai Venue. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 8, 2021, 11:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X