Compact SUV Sales Feb 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री फरवरी: मारुति ब्रेजा पहले नंबर पर, काइगर टॉप 5 में

वर्तमान में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट सबसे प्रतिस्पर्धी मानी जाती है, फरवरी महीने में इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा पहले नंबर पर रही है, वहीं पहले ही महीने में रेनॉल्ट काइगर ने निसान मैग्नाईट को पीछे छोड़ दिया है, इस सेगमेंट अधिकतर मॉडल की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है।

Compact SUV Sales Feb 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री फरवरी: मारुति ब्रेजा पहले नंबर पर, काइगर ने मैग्नाईट को छोड़ा पीछे

मारुति ब्रेजा इस लिस्ट में फरवरी में पहले नंबर पर रही है, पिछले महीने इसकी 11,585 यूनिट रही है। पिछले साल के 6866 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री 69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। लंबे समय बाद मारुति ब्रेजा की बिक्री बेहतर होते जा रही है।

Compact SUV Sales Feb 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री फरवरी: मारुति ब्रेजा पहले नंबर पर, काइगर ने मैग्नाईट को छोड़ा पीछे

हुंडई वेन्यू की फरवरी में 11,224 यूनिट बेचीं गयी है, जबकि पिछले साल इसकी बिक्री 10,321 यूनिट रही है। इसकी बिक्री में 9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। वेन्यू की बिक्री बाजार में एक साल से अधिक रहने के बाद बेहतरीन चल रही है और सेगमेंट में पकड़ बनाये हुए हैं।

Compact SUV Sales Feb 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री फरवरी: मारुति ब्रेजा पहले नंबर पर, काइगर ने मैग्नाईट को छोड़ा पीछे

किया सॉनेट कई महीनों राज्य करने के बाद फरवरी में तीसरे महीने पर रही है, इसकी पिछले महीने 7997 यूनिट बेचीं गयी है। इसके बाद टाटा नेक्सन रही है जिसकी बिक्री भी लगातार बेहतर होते जा रही है, पिछले महीने इसकी 7929 यूनिट बेचीं गयी है।

Rank Model February 2021 February 2020 Growth (%)
1 Maruti Vitara Brezza 11,585 6,866 69
2 Hyundai Venue 11,224 10,321 9
3 Kia Sonet 7,997 0 -
4 Tata Nexon 7,929 3,894 104
5 Renault Kiger 3,226 - -
6 Mahindra XUV300 3,174 2,431 31
7 Ford Ecosport 3,171 3,317 -15
8 Nissan Magnite 2,991 0 -
9 Toyota Urban Cruiser 2,549 0 -
10 Honda WR-V 1,004 0 -
Compact SUV Sales Feb 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री फरवरी: मारुति ब्रेजा पहले नंबर पर, काइगर ने मैग्नाईट को छोड़ा पीछे

पहले ही महीने रेनॉल्ट काइगर ने बाजार में में धूम मचा दिया है और निसान मैग्नाईट को पीछे छोड़ दिया है। फरवरी 2021 में काइगर की 3226 यूनिट बेचीं गयी है। दरअसल यह डीलरों को डिस्पैच किये गये यूनिट हैं, जिनकी डिलीवरी 3 मार्च से शुरू हुई है।

Compact SUV Sales Feb 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री फरवरी: मारुति ब्रेजा पहले नंबर पर, काइगर ने मैग्नाईट को छोड़ा पीछे

महिंद्रा एक्सयूवी300 टॉप 5 से बाहर होकर फरवरी में छठवें स्थान पर आ गयी है, पिछले महीने इसकी 3174 यूनिट बेचीं गयी है। फरवरी 2020 के 2431 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 31 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

Compact SUV Sales Feb 2021: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री फरवरी: मारुति ब्रेजा पहले नंबर पर, काइगर ने मैग्नाईट को छोड़ा पीछे

टोयोटा अर्बन क्रूजर की फरवरी महीने में 2549 यूनिट बेचीं गयी है। वहीं होंडा डब्ल्यूआर-वी की पिछले महीने 1004 यूनिट बेचीं गयी है। इस सेगमेंट में नए मॉडलों के आने के साथ लगातार बदलाव हो रहे हैं, अब देखना होगा कि अगले महीने कौन बाजी मारती है।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Compact SUV Sales Feb 2021: Maruti Brezza Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 4, 2021, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X