अगस्त की बिक्री में Honda Amaze ने Maruti Dzire को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़ें

अगस्त 2021 की बिक्री में कॉम्पैक्ट सेडान में Honda Amaze ने Maruti Dzire को पीछे छोड़ दिया है, इस सेगमेंट में आमतौर पर Dzire पहले नंबर पर रहती है। लेकिन Amaze ने बिक्री में 79 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पहला नंबर हासिल किया है, इन दोनों के बाद Hyundai Aura, Tata Tigor व Ford Aspire रही है।

अगस्त की बिक्री में Honda Amaze ने Maruti Dzire को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़ें

Honda Amaze की अगस्त महीने में 6591 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले अगस्त में 3684 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस कॉम्पैक्ट सेडान पर कंपनी आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है जिसका सीधा लाभ बिक्री में होते हुए दिख रहा है। ऐसा बहुत ही कम होता है कि Amaze सेगमेंट में पहले नंबर पर रही है।

अगस्त की बिक्री में Honda Amaze ने Maruti Dzire को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़ें

Honda Amaze को कुल तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है इसमें ई, एस व वीएक्स शामिल है। इसके एस व वीएक्स को फेसलिफ्ट अवतार में उपलब्ध कराया गया है। यह सेडान पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध है जिस वजह से भी ग्राहकों को चुननें का विकल्प मिल जाता है, जिस वजह से भी अधिक ग्राहक इसे चुन रहे हैं।

अगस्त की बिक्री में Honda Amaze ने Maruti Dzire को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़ें

वहीं बात करें Maruti Dzire की तो इसकी बिक्री में पिछले साल के 13,629 यूनिट के मुकाबले 58 प्रतिशत की भारी कमी है जिस वजह से अगस्त महीने में इसकी 5714 यूनिट बेचीं गयी है। मारुति ने पिछले महीने बिक्री में 8 प्रतिशत की कमी की घोषणा की है और इससे यह मॉडल खूब प्रभावित हुई है, कंपनी ने इसका कारण चिप में कमी को बताया है।

अगस्त की बिक्री में Honda Amaze ने Maruti Dzire को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़ें

Maruti Dzire सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है इसके बावजूद अधिक से अधिक ग्राहक इसका चुनाव करते हैं। हालांकि इस कमी की भरपाई कब हो पाएगी यह कहा नहीं जा सकता है, क्योकि कंपनी ने आने वाले महीनों में भी उत्पादन में कमी की बात स्वीकारी है। चिप की कमी से ग्लोबल रूप से वाहन उत्पादन प्रभावित हो रहा है।

अगस्त की बिक्री में Honda Amaze ने Maruti Dzire को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़ें

इसके बाद लिस्ट में Hyundai की Aura रही है जिसकी अगस्त महीने में 3094 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के 3228 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। इसे भी नए अवतार में लाये जाने के बाद बिक्री अच्छी हो रही है, साथ ही यह कंपनी की चुनिंदा मॉडल्स में है जिस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अगस्त की बिक्री में Honda Amaze ने Maruti Dzire को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़ें

Tata Tigor इस लिस्ट में 1673 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही है, पिछले अगस्त के 1016 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 65 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। हाल ही में इसके इलेक्ट्रिक अवतार को नई तकनीक के साथ लाया गया है, ऐसे में अब देखना होगा कि यह मॉडल बिक्री में कितना योगदान करता है।

अगस्त की बिक्री में Honda Amaze ने Maruti Dzire को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़ें

आखिरी स्थान पर Ford की Aspire रही है जिसकी सिर्फ 94 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल 431 यूनिट रही थी। Ford ने हाल ही में भारत में वाहन बिक्री बंद करने की घोषणा की है, ऐसे में यह मॉडल भी अब बंद हो जाएगा। कंपनी के डीलर्स अब सिर्फ बचे हुए इन्वेंटरी की बिक्री करने वाली है, यानि अब यह सेगमेंट से जल्द ही बाहर होने वाली है।

अगस्त की बिक्री में Honda Amaze ने Maruti Dzire को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़ें

ड्राइवस्पार्क के विचार

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट के अपने अलग ग्राहक है और अभी भी कई ग्राहक अपने पहले कार के रूप में इस सेगमेंट को तरजीह देते हैं। ऐसे में होंडा जैसी कंपनी की मॉडल ने इस सेगमेंट में धमाल मचाया है, हालांकि डिजायर की बिक्री की कमी ने सेगमेंट की बिक्री को प्रभावित किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Compact sedan sales august amaze tops the list details
Story first published: Saturday, September 11, 2021, 10:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X