अगस्त 2021 में Commercial Vehicles की बिक्री में आई 97.94% की बढ़त, जानें कौन रहा नंबर-1

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी FADA ने अगस्त 2021 में हुई वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार जहां 2Wheelers सेगमेंट की रीटेल बिक्री में 6.66 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, वहीं 3-Wheeler की रिटेल बिक्री में 79.70 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

अगस्त 2021 में Commercial Vehicles की बिक्री में आई 97.94% की बढ़त, जानें कौन रहा नंबर-1

इसके अलावा पैसेंजर व्हीकल की रीटेल बिक्री में 38.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कमर्शियल व्हीकल की बात करें तो इस सेगमेंट की रीटेल बिक्री में बीते माह 97.94 प्रतिशत की सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। सभी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियों ने बीते माह कुल 53,150 यूनिट्स को बेचा है।

अगस्त 2021 में Commercial Vehicles की बिक्री में आई 97.94% की बढ़त, जानें कौन रहा नंबर-1

वहीं बीते साल इसी माह में सभी कंपनियों ने कुल 26,851 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल अगस्त में सभी कंपनियों ने बीते साल के मुकाबले कुल 26,299 यूनिट ज्यादा कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा।

अगस्त 2021 में Commercial Vehicles की बिक्री में आई 97.94% की बढ़त, जानें कौन रहा नंबर-1

1. Tata Motors

सबसे पहले बात करेंगे देश की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी Tata Motors के बारे में तो अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 20,805 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। जबकि बीते साल कंपनी ने इसी माह कुल 7,164 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 190.41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

अगस्त 2021 में Commercial Vehicles की बिक्री में आई 97.94% की बढ़त, जानें कौन रहा नंबर-1

2. Mahindra & Mahindra

इस लिस्ट में दूसरा नाम स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra का है, जिसने बीते माह कुल 13,385 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इसी माह में कुल 10,867 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। इस अगस्त कंपनी की बिक्री में 23.17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

अगस्त 2021 में Commercial Vehicles की बिक्री में आई 97.94% की बढ़त, जानें कौन रहा नंबर-1
Rank Brand Aug-21 Aug-20 Growth (%)
1 Tata 20,805 7,164 190.41
2 Mahindra 13,385 10,867 23.17
3 Ashok Leyland 6,958 2,861 143.20
4 Maruti 3,721 1,848 101.35
5 VECV 3,151 1,070 194.49
6 Daimler 865 357 142.30
7 Force 753 278 170.86
8 Isuzu 462 163 183.44
9 Others 3,050 2,243 35.98
अगस्त 2021 में Commercial Vehicles की बिक्री में आई 97.94% की बढ़त, जानें कौन रहा नंबर-1

3. Ashok Leyland

तीसरे स्थान पर Ashok Leyland ने जगह बनाई है। कंपनी ने बीते साल अगस्त माह में कुल 2,861 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी, जबकि इस साल अगस्त माह में कंपनी ने 6,958 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। इस साल Ashok Leyland की बिक्री में 143.20 प्रतिशत की बड़ोत्तरी आई है।

अगस्त 2021 में Commercial Vehicles की बिक्री में आई 97.94% की बढ़त, जानें कौन रहा नंबर-1

4. Maruti Suzuki

Maruti Suzuki ने इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है। अगस्त 2021 में कंपनी ने 3,721 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है, जबकि बीते साल अगस्त माह में कंपनी ने 1,848 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 101.35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

अगस्त 2021 में Commercial Vehicles की बिक्री में आई 97.94% की बढ़त, जानें कौन रहा नंबर-1

5. Volvo-Eicher Commercial Vehicles (VECV)

लिस्ट में पांचवां स्थान VECV यानी Volvo-Eicher Commercial Vehicles का है। अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 3,151 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जबकि बीते साल अगस्त माह में कंपनी ने 1,070 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 194.49 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Commercial vehicles sales august 53150 units tata mahindra and more details
Story first published: Saturday, September 11, 2021, 18:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X