Color Coded Sticker In Mumbai: मुंबई में वाहनों के लिए कलर-कोडेड स्टीकर का सिस्टम हुआ बंद, जानें क्यों

मुंबई में हाल ही में इमरजेंसी वाहनों को ध्यान में रखते हुए कलर कोडेड स्टीकर सिस्टम लाया गया था लेकिन अब इस सिस्टम को बंद कर दिया गया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योकि पुलिस ने फिर से ई-पास सिस्टम को वापस ला दिया है, ऐसे में मुंबई के लिए अलग व राज्य के लिए अलग सिस्टम होने की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही थी।

Color Coded Sticker In Mumbai: मुंबई में वाहनों के लिए कलर-कोडेड स्टीकर का सिस्टम हुआ बंद, जानें क्यों

वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए मुंबई में ई-पास सिस्टम शुक्रवार को लाया गया है, यह राज्य के भीतर व राज्य के बाहर सफ़र करने के लिए जरुरी है। ऐसे में शहर के लिए अलग व शहर के बाहर जाने पर अलग नियम लागू किया जा रहा था।

Color Coded Sticker In Mumbai: मुंबई में वाहनों के लिए कलर-कोडेड स्टीकर का सिस्टम हुआ बंद, जानें क्यों

इसके चलते कलर कोडेड स्टीकर सिस्टम को बंद किया गया है। इस पर एक अधिकारी ने कहा कि "मुंबई में कलर कोडेड स्टीकर सिस्टम को बंद करने का निर्णय शुक्रवार को लिया गया है और कल रात यह आदेश जारी किया गया है।"

MOST READ: 5 साल में पहली बार गिरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़े

Color Coded Sticker In Mumbai: मुंबई में वाहनों के लिए कलर-कोडेड स्टीकर का सिस्टम हुआ बंद, जानें क्यों

कलर कोडेड स्टीकर सिस्टम को पिछले हफ्ते लाया गया था। इसमें लाल रंग स्टीकर उन वाहन के लिए है जिसमें डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ व मेडिकल उपकरण प्रदान करने वाले सफर करेंगे, हरा स्टीकर जरुरी सामान, सब्जी, बेकरी व खाद्य पदार्थ वाले वाहनों के लिए था।

Color Coded Sticker In Mumbai: मुंबई में वाहनों के लिए कलर-कोडेड स्टीकर का सिस्टम हुआ बंद, जानें क्यों

पीला स्टीकर उन लोगों के लिए है जो जरुरी सेवा जैसे सिविक स्टाफ, इलेक्ट्रिसिटी, टेलीफोन, प्रेस आदि के लिए काम करते हैं। इस कदम का मकसद बेवजह सफ़र करने वालों को रोकना था।

Color Coded Sticker In Mumbai: मुंबई में वाहनों के लिए कलर-कोडेड स्टीकर का सिस्टम हुआ बंद, जानें क्यों

कलर-कोडेड सिस्टम को बंद करने का निर्णय मुंबई के सभी पुलिस अफसरों तक पहुंचा दिया गया है। महाराष्ट्र में नए कोविड-19 मामलों की रिकॉर्ड संख्या देखी जा रही है। परिणामस्वरूप, राज्य सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी है।

Color Coded Sticker In Mumbai: मुंबई में वाहनों के लिए कलर-कोडेड स्टीकर का सिस्टम हुआ बंद, जानें क्यों

इसी तरह दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है जो कि 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। हालांकि वहां मेट्रो चालू रहेगी, सिर्फ 50 फीसदी यात्री सफर कर पाएंगे। पब्लिक बस, ऑटो, ई-रिक्शा चालू रहेंगे। 50 फीसदी यात्री सफर कर सकेंगे।

Color Coded Sticker In Mumbai: मुंबई में वाहनों के लिए कलर-कोडेड स्टीकर का सिस्टम हुआ बंद, जानें क्यों

दिल्ली में कैब, टैक्सी, ग्रामीण सेवा सर्विस चालू रहेगी। सिर्फ दो सवारी बैठ पाएंगे। किसी भी तरह की परमिशन के लिए अगर पास बनवाना है तो www.delhi.gov.in पर जाकर बनवा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Color Coded Sticker System Discontinued In Mumbai. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 24, 2021, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X