देश के बड़े शहरों में सीएनजी की डिमांड बढ़ी, गाड़ियों में सीएनजी किट लगवा रहे हैं लोग

पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से लोग परेशान हैं। पेट्रोल-डीजल के महंगे होने के चलते अब सीएनजी की मांग बढ़ रही है। पिछले कुछ महीनों में देश के कुछ प्रमुख महानगरों में सीएनजी के मांग में तेजी देखने को मिली है। देश की इलेक्ट्रॉनिक राजधानी कहे जाने वाले शहर बेंगलुरु में पिछले 50 दिन में सीएनजी की मांग 20% तक बढ़ी है।

देश के बड़े शहरों में सीएनजी की डिमांड बढ़ी, गाड़ियों में सीएनजी किट लगवा रहे हैं लोग

बेंगलुरु में वाहन सीएनजी की आपूर्ति करने वाली सरकारी उपक्रम गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) का कहना है कि अगस्त 2021 में औसत दैनिक सीएनजी बिक्री 16000 किलोग्राम थी जो सितंबर 2021 में बढ़कर 20,000 किलोग्राम तक पहुंच चुकी है। वहीं अक्टूबर में प्रति दिन 23,500 किलोग्राम सीएनजी की खपत हो रही है।

देश के बड़े शहरों में सीएनजी की डिमांड बढ़ी, गाड़ियों में सीएनजी किट लगवा रहे हैं लोग

बेंगलुरु शहर में अभी 39 सीएनजी स्टेशन हैं। वहीं 2022-23 तक 50 नए सीएनजी स्टेशनों को शुरू किये जाने की उम्मीद है। GAIL ने बताया है कि गैस की कीमतों में वृद्धि के बाद भी वाहन सीएनजी की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं। बेंगलुरु में एक किलोग्राम सीएनजी 53 रुपये की दर से बेचा जा रहा है।

देश के बड़े शहरों में सीएनजी की डिमांड बढ़ी, गाड़ियों में सीएनजी किट लगवा रहे हैं लोग

वर्तमान में कर्नाटक में 12,300 सीएनजी वाहन चल रहे हैं। वहीं केवल बेंगलुरु में रजिस्टर्ड सीएनजी वाहनों की 8,000 से जयदा है। GAIL अपने फ्यूल स्टेशनों पर ग्राहकों को सीएनजी रिचार्ज कार्ड भी दे रही है जिसके लिए ग्राहकों को 16-25 हजार रुपये का भुगतान करना होता है। इस कार की मदद से किसी भी फ्यूल स्टेशन पर सीएनजी कार को रि-फिल किया जा सकता है।

देश के बड़े शहरों में सीएनजी की डिमांड बढ़ी, गाड़ियों में सीएनजी किट लगवा रहे हैं लोग

वाहन सीएनजी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बेंगलुरु में सीएनजी स्टेशनों के नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। बेंगलुरु में बनशंकरी, केएच रोड, नगरभावी, जेपी नगर, राममूर्ति नगर, महादेवपुरा, कनकपुर रोड, मैसूरु रोड, विजयनगर, सिंघासनद्रा, राजेश्वरी नगर समेत कई इलाकों में सीएनजी स्टेशन चलाए जा रहे हैं।

देश के बड़े शहरों में सीएनजी की डिमांड बढ़ी, गाड़ियों में सीएनजी किट लगवा रहे हैं लोग

बता दें कि आजकल कई कार कंपनियां फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारें बेच रही हैं। लोग पेट्रोल के खर्च को कम करने के लिए अपने कारों में आफ्टर मार्केट सीएनजी किट भी लगवा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद सीएनजी ऑटो की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

देश के बड़े शहरों में सीएनजी की डिमांड बढ़ी, गाड़ियों में सीएनजी किट लगवा रहे हैं लोग

सीएनजी ऑटो रिक्शा चलाने में बचत को देखा जाए तो एक एलपीजी (LPG) ऑटो को चलाने का खर्च 2.6 प्रति/किमी आता है जबकि एक सीएनजी ऑटो को चलाने का खर्च महज 1.1 रुपये प्रति/किमी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cng demand rise in major cities amid hike in petrol diesel price details
Story first published: Monday, October 25, 2021, 12:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X