Citroen Mid-Size Sedan Launch Plan: सिट्रोन भारतीय बाजार में उतारेगी मिड-साइज सेडान, जानें

पीएसए प्यूजो सिट्रोन ग्रुप ने साल 2017 में भारतीय बाजार में एंट्री की घोषणा की थी। सिट्रोन इंडिया साल 2020 में ही भारत में अपनी पहली कार को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी लॉन्च में देरी हो गई और अब कंपनी अपनी पहली कार को जल्द ही बाजार में उतारेगी।

Citroen Mid-Size Sedan Launch Plan: सिट्रोन भारतीय बाजार में उतारेगी मिड-साइज सेडान, जानें

जहां एक ओर सिट्रोन इंडिया ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपनी पहली कार के तौर पर सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी को बाजार में उतारेगी। सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस की लॉन्च के बाद कंपनी अपने पोर्टफोलियो में बढ़ोत्तरी करेगी।

Citroen Mid-Size Sedan Launch Plan: सिट्रोन भारतीय बाजार में उतारेगी मिड-साइज सेडान, जानें

माना जा रहा है कि कंपनी सी5 के बाद अपनी अगली कार के तौर पर सी3 एयरक्रॉस को बाजार में उतार सकती है। अब सिट्रोन इंडिया की एक और कार के बारे में जानकारी सामने आई है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा और इस बार यह एक मिड-साइज सेडान होने वाली है।

Citroen Mid-Size Sedan Launch Plan: सिट्रोन भारतीय बाजार में उतारेगी मिड-साइज सेडान, जानें

आपको बता दें कि ईटी ऑटो की एक रिपोर्ट की माने तो सिट्रोन इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपने पाइप-लाइन में मौजूद उत्पादों के बारे में जानकारी दी है। कंपनी के पाइप-लाइन में मौजूद सी3 एयरक्रॉस को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Citroen Mid-Size Sedan Launch Plan: सिट्रोन भारतीय बाजार में उतारेगी मिड-साइज सेडान, जानें

कंपनी ने इस कार का कोडनेम सीसी21 रखा है। इसके अलावा कंपनी की सी3 एयरक्रॉस का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी कंपनी के लाइनअप में शामिल हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार को 100 प्रतिशत लोकलाइज्ड बनाया जाएगा, जिससे यह कार काफी किफायती होगी।

Citroen Mid-Size Sedan Launch Plan: सिट्रोन भारतीय बाजार में उतारेगी मिड-साइज सेडान, जानें

इसके अलावा कंपनी के पाइप-लाइन में क्रेटा के आकार की क्रॉसओवर भी शामिल है, जिसका कोडनेम सीसी24 रखा गया है। माना रहा है कि इस कार को अगले साल किसी भी समय भारत में उतारा जा सकता है। यह सेगमेंट में हाल में कई पैसेंजर कारों को बाजार में उतारा गया है।

Citroen Mid-Size Sedan Launch Plan: सिट्रोन भारतीय बाजार में उतारेगी मिड-साइज सेडान, जानें

सिट्रोन इंडिया की पाइप-लाइन में एसयूवीज का होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन कंपनी अपने लाइनअप को विवधता प्रदान करने के लिए एक मिड-साइज सेडान भी बाजार में उतारेगी। यह सेडान होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज को टक्कर देगी।

Citroen Mid-Size Sedan Launch Plan: सिट्रोन भारतीय बाजार में उतारेगी मिड-साइज सेडान, जानें

कंपनी की इस सेडान का कोडनेम सीसी26 रखा गया है और यह कार साल 2023 में उत्पादन में प्रवेश करेगी। सी-सेडान सेगमेंट में पिछले कुछ वर्षों में मध्यम आकार के क्रॉसओवर द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है और साल 2023 तक इसके बाजार में कम हिस्सेदारी होने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen Plans To Launch Mid-Size Sedan In Indian Market Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 27, 2021, 14:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X