Citroen Launches Mobile Showroom: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रोन इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में अपनी पहली कार सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार यह कार इस साल की पहली तिमाही में ही लॉन्च होगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार के लिए बुकिंग अगले माह से शुरू कर सकती है।

Citroen Launches Mobile Showroom: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

अब सिट्रोन इंडिया ने एक नए शोरूम ऑन व्हील की शुरुआत की है और कंपनी ने जिसका नाम 'सिट्रोन नोमाडिक शोरूम' रखा है। इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि कंपनी जल्द ही अहमदाबाद, गुजरात में अपने पहले डीलरशिप का उद्घाटन करेगी।

Citroen Launches Mobile Showroom: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

आपको बता दें कि सिट्रॉन इंडिया का अहमदाबाद शोरूम उसके देश में खोले जाने वाले 10 शोरूम का पहला हिस्सा होगा। इसके अलावा कंपनी दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, कोचीन, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और गुरुग्राम सहित देश के 10 बड़े शहरों डीलरशिफ खोलेगी।

Citroen Launches Mobile Showroom: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

कंपनी ने इन शोरूमों का नाम 'ला मैसन सिट्रोन' रखा है, जिसका अनिवार्य रूप से मतलब सिट्रोन का घर है। जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी अपनी पहली कार के तौर पर सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च करने वाली है।

Citroen Launches Mobile Showroom: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

इसके चलते कंपनी ने हाल ही में अपनी इस कार का खुलासा किया है और इसके बारे में जानकारी साझा की है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस एसयूवी का एक टीजर जारी किया था, जिसमें कंपनी ने अपने इतिहास के साथ-साथ इंडिया में शुरुआत को दिखाया था।

Citroen Launches Mobile Showroom: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

कंपनी द्वारा जारी टीवीसी में इस कार के बेहतरीन राइडिंग कम्फर्ट को दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह कार ब्रेकर्स बेहद स्मूद तरीके से पार लेती है। खास बात यह है कि सिट्रोन सी5 को 90 प्रतिशत तक लोकलाइज रखा जाएगा।

Citroen Launches Mobile Showroom: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

इसके अलावा इस कार के इंजन के बारे में भी जानकारी सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 176 बीएचपी की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Citroen Launches Mobile Showroom: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

इसमें एकॉस्टिक विंडस्क्रीन, फ्रंट विंडो ग्लासेस, 3 इंडिविजुअल, रिक्लाइनिंग, एडजस्टेबल व मोड्यूलर रियर सीट दिए जायेंगे। बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए इन्हें फोल्ड भी किया जा सकेगा। इस एसयूवी के टॉप एंड वैरिएंट में पैनारोमिक सनरूफ भी दिया जाना है।

Citroen Launches Mobile Showroom: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस के टॉप एंड वैरिएंट में फूट ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक टेलगेट, इंजन स्टॉप व स्टार्ट फंक्शन, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले, फोन मिररिंग फंक्शन के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो आदि दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen India Launches Mobile Showroom Named Citroen Nomadic Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X